मध्यप्रदेश: किसान को पन्ना खदान में मिला 7.44 कैरेट का हीरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2024

मध्यप्रदेश के पन्ना जिल में एक किसान और उसके साथियों को खदान में खुदाई के दौरान 7.44 कैरेट का हीरा मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि किसान और उसके साथियों को तीन महीने पहले भी खदान से 16.10 कैरेट का हीरा मिला था।

एक अधिकारी ने बताया कि खुदाई के लिए जरुआपुर इलाके में जमीन का एक टुकड़ा पट्टे पर लेने वाले दिलीप मिस्त्री ने शनिवार को पन्ना हीरा कार्यालय में हीरा जमा कराया। हीरा कार्यालय के अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि इस हीरे को भी नीलामी में रखा जाएगा।

सिंह ने बताया कि कार्यालय के भंडार में फिलहाल 79 हीरे हैं, जिनका वजन करीब 228 कैरेट है और इनकी कुल कीमत करीब 3.53 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि शनिवार को जमा किया गया हीरा औसत गुणवत्ता का है।

मिस्त्री ने संवाददाताओं से कहा, “हीरा मिलने की खुशी का वर्णन नहीं किया जा सकता और इन हीरों से मिलने वाले रुपयों का इस्तेमाल वह खदान के विस्तार,बच्चों के भविष्य और खेती-किसानी के लिए किया जाएगा।” मिस्त्री ने कहा, “हम सभी साझेदारों ने अब तक हीरा कार्यालय में सात या आठ हीरे जमा किए हैं।” इससे पहले जुलाई में एक मजदूर को 19.22 कैरेट का हीरा मिला था।

प्रमुख खबरें

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल

Manipur Violence । ताजा हिंसा के बाद मैतेई समूह ने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया

प्रधान न्यायाधीश ने कानूनी पेशे से ‘युवा प्रतिभाओं के पलायन’ पर चिंता व्यक्त की