Jammu kashmir: घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकवादियों को किया गया ढेर

By अंकित सिंह | Jun 13, 2023

कुपवाड़ा जिले के दोबनार मच्छल क्षेत्र (एलओसी) में सेना और कुपवाड़ा पुलिस के एक संयुक्त अभियान में कम से कम दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जिससे घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है। तलाशी अभियान अब भी जारी है। जवानों ने दो एके 47, चार मैगजीन, 48 राउंड गोला बारूद, चार हथगोले, 1 पाउच, खाने का सामान और सिगरेट के पैकेट बरामद किए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: शाह ने कांग्रेस, द्रमुक पर निशाना साधा; दोनों को ‘2जी, 3जी, 4जी’ पार्टियां करार दिया


कश्मीर जोन पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट किया लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि आतंकवादी घुसपैठिए थे या स्थानीय। पुलिस ने ट्वीट किया कि कुपवाड़ा जिले के दोबनार मच्छल इलाके (एलओसी) में सेना और कुपवाड़ा पुलिस के एक संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने किश्तवाड़ जिले में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी के घर की तलाशी ली। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल ने कहा कि जम्मू में एनआईए अदालत से एक तलाशी वारंट प्राप्त किया गया था।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा