Kulgam Encounter | जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, चार सुरक्षाकर्मी घायल

By रेनू तिवारी | Sep 28, 2024

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि देवसर इलाके के आदिगाम गांव में सुरक्षाकर्मियों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा के वोटों में सेंध नहीं लगाना चाहते थे, इसलिए दूसरे राज्यों में प्रसार नहीं किया: आदित्य ठाकरे


आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आदिगाम गांव में आज (28 सितंबर) आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन सेना के जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के आदिगाम देवसर इलाके में भी दो आतंकवादी फंसे हुए हैं। पुलिस और सुरक्षा बल उस जगह पर हैं, जहां शनिवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी। विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, आज भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर ने अरिगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और गोलीबारी शुरू हो गई। अभियान अभी भी जारी है।

 

इसे भी पढ़ें: भारत ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, व्यापारियों ने इस कदम की सराहना की


सुरक्षाबल घटनास्थल पर मौजूद

कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल घटनास्थल पर मौजूद हैं। आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी।’’ उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में अभी दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।


ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार है। इससे पहले 22 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले किश्तवाड़ जिले के चटरू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस क्षेत्र में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर को हुआ था जबकि दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को हुआ था। ये मतदान गंदेरबल, बडगाम, श्रीनगर और जम्मू क्षेत्र के छह जिलों राजौरी, रियासी और पुंछ में हुआ था। तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होना है जबकि मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।



प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स