जम्मू-कश्मीर:भाजपा को 35 सीटें मिलेंगी, समान विचारधारा वालों के साथ सरकार बनाएंगे : Ravindra Raina

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2024

जम्मू । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना ने कहा कि उनकी पार्टी 35 सीट जीतकर क्षेत्र में एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और भाजपा समान विचारधारा वाले दलों एवं निर्दलीयों की मदद से सरकार बनाएगी। रैना ने कहा कि पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार उपराज्यपाल द्वारा पांच विधायकों का मनोनयन किया जा रहा है। भाजपा नेता ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर में 35 सीटें जीतेंगे और निर्दलीय एवं समान विचारधारा वाले समूहों के सहयोग से हम सरकार बनाने के लिए बहुमत के आंकड़े 50 को पार कर जाएंगे। निर्दलीय एवं समान विचारधारा वाले समूहों के उम्मीदवारों के करीब 15 सीटें जीतने की उम्मीद है।’’ 


उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने विकास और शांति के हमारे दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए हमें वोट दिया है।’’ रैना ने कहा कि भाजपा असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन करने वाली है और ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह की रैलियों में भारी भीड़ का जुटना हमारी पार्टी के लिए स्पष्ट रूप से मिले भारी जनसमर्थन को दर्शाता है और यह इस बात का संकेत है कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया है।’’ 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस चुनाव में ‘‘करारी हार’’ का सामना करना पड़ेगा और भाजपा एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी। पार्टी के गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने 15 निर्दलीय और समान विचारधारा वाले उम्मीदवारों को समर्थन दिया है, लेकिन हमारा इंजीनियर रशीद की पार्टी से कोई गठबंधन नहीं है। वे (निर्दलीय एवं समान विचारधारा वाले समूह) जीत दर्ज करेंगे। जम्मू-कश्मीर में हम सबसे ज्यादा वोट पाने वाली पार्टी होंगे।’’ 


मतगणना से पहले भाजपा अपने मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक कर रही है, जिसमें वरिष्ठ नेता तरुण चुघ एवं राम माधव हिस्सा ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पांच विधायकों के मनोनयन पर उन्होंने कहा, ‘‘पुनर्गठन अधिनियम संसद द्वारा पहले ही पारित किया जा चुका है। यह प्रक्रिया इसके अनुसार आगे बढ़ेगी... इसे संवैधानिक प्रक्रिया के तहत उपराज्यपाल द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या नामांकन की प्रक्रिया अगली सरकार पर छोड़ देनी चाहिए, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘उपराज्यपाल जो कुछ भी करने वाले हैं वह विधिसम्मत है। यह पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार किया गया है।’’ जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतों की गिनती मंगलवार को होगी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स