By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2023
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आग लगने से एक ज्वाइनरी मिल और दो आवासीय घर क्षतिग्रस्त हो गए।अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, आग रविवार को देर रात भड़की और दो आवासीय घरों और एक ज्वाइनरी मिल को अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया तथा आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण पता लगाया जा रहा है।