Jammu-Kashmir Shiv Khori Accident | जम्मू से शिव खोड़ी जा रही बस पहाड़ी से लुढ़की, 9 श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल

By रेनू तिवारी | May 30, 2024

कुरुक्षेत्र से शिव खोड़ी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस चौकी चौरा तुगी मोड़ के पास एक तीखे मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पहाड़ी से लुढ़क गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिले के कालीधार इलाके में बस सड़क से फिसलकर 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि बस श्रद्धालुओं को लेकर शिवखोड़ी जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: 18 महीने बाद भारतीय टीम के साथ खेलेंगे ऋषभ पंत, कहा- भारत की जर्सी पहनना अलग एहसास'


प्राथमिक उपचार के बाद कई लोगों को जम्मू जीएमसी भेज दिया गया। कुछ घायलों का चौकी चौरा अस्पताल और अखनूर उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: मुझे पंजाब में दिखते हैं तिरंगे के तीनों रंग, अमृतसर में कांग्रेस पर जमकर गरजे जेपी नड्डा


जम्मू-पुंछ हाईवे पर कालीधार मंदिर के पास बस खाई में गिर गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट ने एक बयान में कहा, "उत्तर प्रदेश के हाथरस से यात्रियों को ले जा रही एक बस जम्मू के अखनूर के टांडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बचाव अभियान जारी है।"


प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल