जमात सदस्यों की शर्मनाक हरकत, Quarantine Centre के सामने खुले में किया शौच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2020

तबलीगी जमात के दो सदस्यों के खिलाफ यहां नरेला में एक पृथकवास केंद्र के कमरे के सामने कथित तौर पर मलत्याग करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले हैं और उन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को पृथकवास केंद्र के सफाई कर्मचारियों से दोनों लोगों द्वारा उनके कमरे के बाहर मलत्याग किये जाने की जानकारी मिली थी जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती को कुछ राहत, जेल से घर भेजा गया, पर हिरासत में ही रहेंगी

घटना इस केंद्र की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 212 के सामने की है। प्राथमिकी में कहा गया, ‘‘एक सफाई कर्मचारी और हाउस कीपिंग सुपरवाइजर ने घटना की जानकारी दी। कमरे में ठहरे लोगों पर इस कृत्य को अंजाम देने का संदेह है। उन्होंने वायरस फैलने से रोकने में स्वास्थ्य विभाग और सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया।''

 

प्रमुख खबरें

Top 10 Enterpreneur की सूची में Zepto के सहसंस्थापक का नाम भी शामिल, जानें युवा उद्यमियों की सूची में कौन शामिल

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर कई दिग्गजों का महारिकॉर्ड

वे डंडे लेकर आए थे, खरगे जी को दिया धक्का, बीजेपी के बाद महिला सांसदों सहित कांग्रेस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा थाने

Assam Section 163 imposed in Dispur | असम में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के बाद दिसपुर में धारा 163 लागू, सार्वजनिक सभा पर रोक