विवादों में घिरी भारतीय कबड्डी टीम,अचानक पाकिस्तान दौरे पर जाने की होगी जांच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2020

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने विश्व चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान दौरे पर गयी ‘अनधिकृत’ भारतीय कबड्डी टीम की विवादास्पद यात्रा की सोमवार को जांच की मांग की। जाखड़ ने सवाल उठाया कि केंद्रीय खेल मंत्रालय से बिना किसी आधिकारिक मंजूरी लिए खिलाड़ी वहां कैसे चले गये।

इसे भी पढ़ें: कब और कैसे पहुंची पाकिस्तान कबड्डी दौरे पर भारतीय टीम, खेल मंत्रालय अनजान

खेल मंत्रालय और भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) ने दावा किया कि उन्होंने किसी भी खिलाड़ी को पाकिस्तान में खेलने की मंजूरी नहीं दी है। जाखड़ ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ इसकी जांच होनी चाहिये कि खिलाड़ी वहां कैसे पहुंचे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत गंभीर मामला है और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। इसकी जांच की जानी चाहिए कि इन खिलाड़ियों को वहां क्यों भेजा गया है।’’

इसे भी पढ़ें: पहली बार भारत दौरे पर आए पाकिस्तान टीम के आखिरी सदस्य का हुआ निधन

राज्य के खेल मंत्री राणा गुरमित सिंह सोढ़ी ने कहा कि पंजाब सरकार ने किसी भी टीम को पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए नहीं भेजा है। सोढ़ी ने जब पूछा गया कि टीम में कई खिलाड़ी पंजाब के हैं तो उन्होंने कहा कि हमारा इससे कुछ लेना देना नहीं।

 

 

 

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स