माल्या को वापस लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं: जेटली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2017

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि जांच एजेंसियां विवादास्पद उद्योगपति विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही हैं। माल्या को मंगलवार को लंदन में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। वित्त मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सरकार और सभी जांच एजेंसियां अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही हैं। एजेंसियों का मानना है कि कुछ अपराध किया गया है जिसके लिए माल्या को भारत लाने की जरूरत है।’’

 

उन्होंने कहा कि माल्या के प्रत्यर्पण (वापस लाने) के लिए कानूनी प्रकिया ब्रिटेन में की जानी है। ‘‘यह काम उस देश की न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है। न्यायिक प्रक्रिया में कुछ निश्चित बातों पर ध्यान रखा जाता है।’’ भारतीय अदालतों ने माल्या को वांछित अपराधी घोषित किया हुआ है। धोखाधड़ी के आरोपों में भारत के आग्रह पर माल्या को मंगलवार को स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, कुछ घंटे बाद ही उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। उन्हें अब 17 मई को वेस्टमिंस्टर के मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होना है।

प्रमुख खबरें

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं