Riyad में सऊदी-कतर के विदेश मंत्रियों से मिले जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

By अभिनय आकाश | Sep 09, 2024

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को खाड़ी देशों के अपने समकक्षों के साथ कई बैठकें कीं, जिसके दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और उन्हें और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। जयशंकर भारत-खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक में भाग लेने के लिए अपने तीन देशों के दौरे के पहले चरण में सऊदी राजधानी पहुंचे। जीसीसी एक प्रभावशाली समूह है, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान, कतर और कुवैत शामिल हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जीसीसी देशों के साथ भारत के व्यापार की कुल मात्रा 184.46 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी।

इसे भी पढ़ें: UNGA Session 2024: प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को संबोधित नहीं करेंगे, विदेश मंत्री जयशंकर देंगे 28 सितंबर को भाषण, जानें क्यों हुआ बदलाव?

जयशंकर ने सोमवार को कतर के प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात की, जिनके पास विदेश मंत्री का प्रभार भी है। मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ एक अच्छी बैठक के साथ दिन की शुरुआत हुई। भारत-कतर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। क्षेत्रीय विकास पर उनकी अंतर्दृष्टि और आकलन की सराहना की। 

इसे भी पढ़ें: Jaishankar की चेतावनी पर भड़का पाकिस्तान, कश्मीर को लेकर अब दिया ये बयान

जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ द्विपक्षीय बैठक की और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा आज रियाद में सऊदी अरब के एफएम फैसल बिन फरहान से मिलकर खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का जायजा लिया और वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा किया। भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम