ना सबूत, ना सुराग... राजनीतिक सहूलियत के चलते चरमपंथियों पर नहीं की कार्रवाई, जयशंकर ने ट्रूडो के खालिस्तान प्रेम को एक्सपोज कर दिया

By अभिनय आकाश | Sep 27, 2023

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खालिस्तानी अलगाववादी सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के आरोपों का खुलकर जवाब दिया। जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क में थे। पहले माना जा रहा था कि जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी यूएनजीए में कनाडा को लेकर बोल सकते हैं। लेकिन जयशंकर ने कनाडा का नाम लिए बिना ही आतंकवाद के हिमायतियों पर जमकर निशाना साधा। संयुक्त राष्ट्र में हिस्सा लेने के बाद जयशंकर ने न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन भारत में अमेरिका के राजदूत रह चुके कैनेथ जेस्टर कर रहे थे। इस कार्यक्रम में जयशंकर बोले कि भारत ने कनाडा से कह दिया है कि ऐसा काम करना उनकी सरकार की नीति नहीं है। अगर इस बारे में कोई सबूत दिए जाते हैं तो भारत सरकार उस पर गौर करने के लिए तैयार है। 

इसे भी पढ़ें: आप गलत व्यक्ति से सवाल पूछ रहे, मैं FBI में नहीं... कनाडा पर पत्रकार ने पूछा सवाल, जवाब से जयशंकर ने करा दी बोलती बंद

भारत-कनाडा विवाद पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि  हमने कनाडाई लोगों से कहा कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है। यदि आपके पास कुछ विशिष्ट है और यदि आपके पास कुछ प्रासंगिक है, तो हमें बताएं। हम इसे देखने के लिए तैयार हैं। जयशंकर ने कहा कि संदर्भ के बिना तस्वीर एक तरह से पूरी नहीं होती है। आपको यह भी समझना होगा कि पिछले कुछ वर्षों में कनाडा ने वास्तव में बहुत सारे संगठित अपराध देखे हैं, अलगाववादी ताकतों से संबंधित, संगठित अपराध, हिंसा और उग्रवाद। वे सभी बहुत, बहुत गहराई से मिश्रित हैं। तो वास्तव में हम विशिष्टताओं और सूचनाओं के बारे में बात कर रहे हैं। हमने उन्हें संगठित अपराध और नेतृत्व के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है, जो कनाडा से संचालित होती है। 

इसे भी पढ़ें: Justin Trudeau Plane Drugs: भारत में कोकीन लेकर आए थे ट्रूडो? 2 दिन तक नशे में G20... आरोपों पर कनाडा PMO ने दिया ये जवाब

एस जयशंकर ने कहा कि बड़ी संख्या में प्रत्यर्पण अनुरोध हैं। ऐसे आतंकवादी नेता हैं, जिनकी पहचान की गई है। हमारी चिंता यह है कि राजनीतिक कारणों से यह वास्तव में बहुत उदार है। इसलिए हमारे पास ऐसी स्थिति है जहां हमारे राजनयिकों को धमकी दी जाती है, हमारे वाणिज्य दूतावासों पर हमला किया गया है। इसमें से बहुत कुछ को अक्सर उचित ठहराया जाता है, क्योंकि यह कहा जाता है कि लोकतंत्र इसी तरह काम करता है। यदि कोई मुझे कुछ विशिष्ट देता है, तो इसे कनाडा तक सीमित रखने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन अगर कोई ऐसी घटना है जो एक मुद्दा है और कोई सरकार के रूप में मुझे कुछ विशिष्ट जानकारी देता है, तो मैं उस पर गौर करूंगा। 

 

प्रमुख खबरें

Loan के लिए अप्लाई करने के दौरान Income को बढ़ा चढ़ाकर बताते हैं लोग, Survey में हुआ खुलासा

पढ़ाई में गरीबी नहीं बनेगी बाधा, 10 लाख तक का मिलेगा कर्ज

हरियाणा सरकार सो रही है, चुनावी मौसम में क्यों बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

जो यहां हो रहा उसे दुनिया देख रही... पाकिस्तानी गेंदबाज ने PCB अध्यक्ष दावे की खोली पोल