जगनमोहन रेड्डी की मांग, एसपी बालसुब्रमण्यम को भारत रत्न दे सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2020

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को भारत सरकार से अनुरोध किया कि विख्यात पार्श्वगायक एसपी बालसुब्रमण्यम को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा जाए। बालसुब्रमण्यम का 25 सितंबर को निधन हो गया। रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में कहा, “गत पांच दशक तक उन्होंने (बालसुब्रमण्यम) उल्लेखनीय काम किया जो हमारी स्मृति में बस गया है। उनके काम के प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” >मुख्यमंत्री ने कहा, “यह आंध्र प्रदेश का सौभाग्य है कि यहां (एसपीएस नेल्लोर जिला) महान संगीतकार एस पी बालसुब्रमण्यम का जन्म हुआ। उनके असामयिक निधन से न केवल भारतीय प्रशंसक शोकाकुल हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय संगीत जगत भी प्रभावित हुआ है।” रेड्डी ने कहा, “लता मंगेशकर, भूपेन हजारिका, एम एस सुब्बलक्ष्मी, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान और पंडित भीमसेन जोशी को भारत रत्न दिया गया। संगीत और कला जगत में योगदान के लिए, मैं महान गायक बालसुब्रमण्यम को भारत रत्न से नवाजने का अनुरोध करता हूं।

प्रमुख खबरें

विधानसभा चुनाव के लिए Baramati सीट पर मतदाताओं का ‘साहेब’ और ‘दादा’ दोनों से जुड़ाव, मुश्किल हो रहा समर्थन का फैसला

क्या आप भी असली और नकली रुद्राक्ष में अंतर नहीं जानते? खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

मुंबई से सटे महाराष्ट्र के मिनी उत्तर प्रदेश, Nalasopara विधानसभा सीट पर रोचक होगा चुनावी मुकाबला

महाराष्‍ट्र की हॉट सीट बनी Dindoshi सीट पर मुकाबला हुआ शिवसेना VS शिवसेना, जानिए किसका रहेगा दबदबा