जडेजा की पारी देख खुश हुए मांजरेकर, बोले- उसने सभी मोर्चों पर मुझे धराशायी किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2019

मैनचेस्टर। पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में रविंद्र जडेजा की प्रतिभा की ‘टुकड़ों में मिली बानगी’ ने उन्हें सभी मोर्चों पर धराशायी कर दिया। जडेजा को ‘टुकड़ों में अच्छा क्रिकेटर’ कहने के लिये आलोचना झेलने वाले मांजरेकर ने स्वीकार किया कि इस हरफनमौला ने उन्हें बल्ले, गेंद और फील्डिंग हर पहलू पर गलत साबित कर दिया। 

 

आईसीसी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें मांजरेकर कमेंटेटर इयान स्मिथ और नियाल ओब्रायन से बात कर रहे हैं। मांजरेकर ने वीडियो में कहा, ‘‘प्रतिभा की टुकड़ों में बानगी से उसने मुझे हर मोर्चे पर धराशायी कर दिया। हमने इस जडेजा को पहले कभी नहीं देखा। वह आज असाधारण था।’’ जडेजा उस समय क्रीज पर आये जब 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चार विकेट 24 रन पर गंवा दिये थे। उसने 56 गेंद में 77 रन बनाकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। 

इसे भी पढ़ें: गांगुली और लक्ष्मण ने उठाए कोहली की कप्तानी पर सवाल, बताई हार की असली वजह

मांजरेकर ने कहा ,‘‘ मुझे उससे माफी मांगनी पड़ेगी। वह मुझे ढूंढ रहा था लेकिन मैं वहां नहीं था। मैं लाउंज में लंच कर रहा था। मैं माफी मांगता हूं।’’ कुछ दिन पहले ही जडेजा ने मांजरेकर के ‘टुकड़ों में अच्छा क्रिकेटर’ वाले बयान पर कहा था कि उन्हें लोगों का सम्मान करना सीखना चाहिये। 

 

प्रमुख खबरें

Fashion Tips: दुपट्टे से बदल जाएगा आपका पूरा लुक, बस खरीदते समय इन टिप्स को करें फॉलो

Stress And Weight Gain: स्ट्रेस से भी बढ़ सकता है आपका वजन, जानिए कैसे

Food Warming Hacks For Winter: कड़कड़ाती सर्दी में भी ठंडा नहीं होगा खाना, बस अपनाएं ये हैक्स

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी