By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2019
मुम्बई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ अब नौ अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रशांत सिंह निर्देशित यह फिल्म पहले दो अगस्त को रिलीज होने वाली थी।
इसे भी पढ़ें: निकी मिनाज के बाद अब मशहूर सिंगर जैनेट जैकसन ने भी सऊदी में शो किया रद्द!
फिल्म के निर्माता की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दो अगस्त को कई फिल्में रिलीज होने और पहले रिलीज हुई कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करने को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। शोभा कपूर, एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म और शैलेश आर सिंह के कर्मा मीडिया एंड इंटरटेनमेंट ने यह फिल्म बनायी है।