जब आपकी सोच दर्शकों से मेल खाती है तो अच्छा लगता है: कृति सैनन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2019

नयी दिल्ली। अपनी हालिया फिल्म ‘लुका छुपी’ की सफलता से बेहद उत्साहित अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिलना यह दिखाता है कि कलाकार और दर्शकों की सोच एक-दूसरे से मेल खाती है। कृति और अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में ऐसे युगल का किरदार निभाया है जो शादी से पहले एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझने के लिये लिव-इन रिश्ते में रहते हैं।

 

कृति ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं बहुत रोमांचित हूं और बहुत शुक्रगुजार भी हूं। हमने काफी मेहनत की है जो सफल रही। इस फिल्म को हां कहना मेरे लिये बहुत सहज फैसला था क्योंकि मुझे इसकी पटकथा बहुत पसंद थी। यह जानकर बेहद अच्छा लगता है कि आपकी सोच कहीं न कहीं दर्शकों की सोच से मेल खाती है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: ‘अर्जुन रेड्डी’ की तरह ही ईमानदार और सच्चा है ‘कबीर सिंह’ : शाहिद कपूर

 

‘बरेली की बर्फी’ के बाद कृति ने एक बार फिर ‘लुका छुपी’ में छोटे शहर की लड़की का किरदार निभाया है। हालांकि अभिनेत्री यह नहीं मानतीं कि हिंदी पट्टी से कहानियों का आना अब आदर्श बन गया है। अभिनेत्री ने कहा कि बिट्टी और रश्मी दोनों ही किरदार एक दूसरे से काफी अलग हैं।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi पर दिए गए विवादित बयान पर Ramesh Bidhuri ने दी सफाई

दक्षिणी गाजा में इजराइल के ताजा हवाई हमलों में कम से कम 15 लोगों की मौत : अस्पताल कर्मी

संध्या थिएटर भगदड़ मामले में Allu Arjun पुलिस के सामने पेश हुए, एक्टर ने पीड़ित को देखने के लिए अस्पताल जाने का कार्यक्रम रद्द किया

कोहली भारतीय टीम में रहने के हकदार नहीं, गलतियां सुधारने पर मेहनत नहीं की : Irfan Pathan