दक्षिणी गाजा में इजराइल के ताजा हवाई हमलों में कम से कम 15 लोगों की मौत : अस्पताल कर्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2025

दीर अल-बला (गाजा पट्टी) । दक्षिणी गाजा में तड़के इजराइल की ओर से किए गए हवाई हमलों में एक बच्चे सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। इजराइल की ओर से यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब कतर में युद्ध-विराम वार्ता के लिए नए प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने हमले के बाद के दृश्य का उल्लेख करते हुए बताया कि एक छोटा लड़का अपने पिता के पास रो रहा था और एक महिला सफेद प्लास्टिक में लिपटे शवों में से एक से लिपटी हुई थी।


नासेर अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, खान यूनिस शहर में तीन हवाई हमलों में एक कार और एक घर नष्ट हो गया, जबकि सड़क पर मौजूद कई लोग मारे गए। हमास संचालित सरकार से संबद्ध प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता सिविल डिफेंस ने बताया कि हवाई हमले में गाजा शहर में सराया परिसर के पीछे का आवासीय क्षेत्र नष्ट हो गया, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए। इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।


गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में हुए हमलों में कम से कम 59 लोग मारे गए हैं और 270 से अधिक घायल हुए हैं। लगभग 15 महीने की लड़ाई के बाद युद्ध-विराम के लिए कतर की राजधानी दोहा में जारी अप्रत्यक्ष वार्ता पर तत्काल कोई बयान नहीं आया है। हमास आतंकवादी समूह ने शुक्रवार को कहा कि वार्ता फिर से शुरू हो गई है और वह समझौते पर पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रमुख खबरें

Delhi Assembly Election: आज होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार