ऐसा लगता है जैसे हम पाकिस्तान में रह रहे हैं...पंजाब के विधायक ने अपने ही सरकार पर उठा दिए सवाल

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Mar 27, 2025

ऐसा लगता है जैसे हम पाकिस्तान में रह रहे हैं...पंजाब के विधायक ने अपने ही सरकार पर उठा दिए सवाल

धर्मकोट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक देवेंदरजीत सिंह लाडी ढोस ने विधानसभा में अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में उनके निर्वाचन क्षेत्र के लिए घोषित स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं की कमी के कारण ऐसा हुआ है। वे अपनी बात खुलकर कहने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का करीबी सहयोगी भी माना जाता है। मान सरकार के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात यह है कि ढोस अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक ट्रॉमा सेंटर की मांग कर रहे हैं, जिसमें एक प्राथमिक और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। उन्होंने सदन में कहा कि यह भेदभाव क्यों? क्या मोगा (जिला) पंजाब का हिस्सा नहीं है? ऐसा लगता है कि हम पाकिस्तान में रह रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मीट की दुकानों पर मचे बवाल के बीच बोले आप सांसद संजय सिंह, हिम्मत है तो...

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के पूर्व सदस्य कुलदीप सिंह ढोस के बेटे देवेंदरजीत ढोस पंजाब विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान छात्र परिषद में सक्रिय थे। उन्होंने 2011 में मनप्रीत सिंह बादल के नेतृत्व वाली पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब (पीपीपी) से अपने पिता के साथ जुड़कर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। यहीं पर उनकी मुलाकात मान से हुई, जो उस समय पीपीपी के सदस्य थे। ढोस पीपीपी की युवा शाखा के उपाध्यक्ष भी रहे और मार्च 2014 में मान के पार्टी छोड़कर आप में शामिल होने के बाद वे इसके अध्यक्ष बन गए।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में विधायकों की सैलरी बढ़ाने की मांग, BJP और AAP आई साथ, विधानसभा ने बनाई कमेटी

2021 में धोस मान (तत्कालीन संगरूर सांसद) की मौजूदगी में AAP में शामिल हो गए और 2022 के विधानसभा चुनावों में धर्मकोट से सफलतापूर्वक चुनावी शुरुआत की, उन्होंने कांग्रेस के सुखजीत सिंह काका लोहगढ़ को 29,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया, जबकि शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पूर्व मंत्री तोता सिंह तीसरे स्थान पर रहे। अक्सर मान की भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता” के लिए प्रशंसा करते हुए देखे जाने वाले धोस ने चुनाव जीतने के तुरंत बाद कहा कि वह अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार को खत्म करने, किसानों की बेहतरी के लिए और “रेत माफिया” को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे।


प्रमुख खबरें

RR vs CSK: राजस्थान ने आईपीएल 2025 में खोला जीत का खाता, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार दूसरी हार

IPL 2025: विजय शंकर के नाम अनोखा रिकॉर्ड हुआ दर्ज, प्लेइंग 11 में मौका मिलते ही किया ऐसा काम

सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की दावत ए रमजान मं गोलीबारी, जानें क्या है पूरा मामला

RR vs CSK: धोनी-अश्विन की जुगलबंदी के आगे चकमा खा गए नितीश रेड्डी, MSD की कमाल की स्टंपिंग