पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के सामने पीओके को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने का काम है: रूपाणी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2019

वड़ोदरा। जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले के समर्थन में गुजरात के कुछ विश्वविद्यालयों के छात्रों ने यहां रैली निकाली। वड़ोदरा स्थित महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने वॉट्सऐप पर अपने करीब 45 हजार से अधिक विद्यार्थियों को संदेश भेजकर रविवार को यहां आयोजित हुई ‘भारत एकता’ रैली में शामिल होने को कहा। उन्होंने सरकार के फैसले को ‘राष्ट्र निर्माण’ की कवायद बताया। रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने देश में ‘दो विधान और दो झंडों’ के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया।

इसे भी पढ़ें: उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ने गुजरात सरकार को उच्च स्तरीय समिति गठित करने की सलाह दी

उन्होंने कहा, ‘‘अब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सामने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को जम्मू कश्मीर में शामिल करके इसे भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने का काम है, जिसके लिए संसद पहले ही आम सहमति से प्रस्ताव पारित कर चुकी है।’’ वड़ोदरा नागरिक समिति नामक स्थानीय संगठन ने रैली आयोजित की थी। इससे पहले रूपाणी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के समर्थन में बड़ौदा के पूर्व महाराज समरजीतसिंह गायकवाड़ के नेतृत्व में ‘भारत एकता कूच यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा