पाकिस्तान के लिए भारत में खेलना संभव नहीं है, क्योंकि वे यहां अपनी टीम नहीं भेज रहे हैं: Naqvi

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2024

लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारतीय टीम के पाकिस्तान यात्रा करने से इनकार करने का हवाला देते हुए कहा कि भविष्य में टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के भारत जाने की सं भा वना नहीं होगी। चैंपियंस ट्रॉफी का भविष्य अधर में लटका है क्योंकि बीसीसीआई ने आईसीसी को टीम पाकिस्तान भेजने में असमर्थता जताई है और वैश्विक संस्था ने अंतिम निर्णय लेने के लिए शुक्रवार को अपने कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों की वर्चुअल बैठक बुलाई है।


नकवी ने गद्दाफी स्टेडियम में कल रात निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘‘यह संभव ही नहीं है कि पाकिस्तान भारत में जाकर सभी टूर्नामेंट खेलता रहे और भारतीय अधिकारी अपनी टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजने को तैयार नहीं हों। हम ऐसी विषम स्थिति नहीं होने दे सकते।’’  नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड’ मॉडल के बारे में पूछे जाने पर हालांकि नरम रवैया अपनाया। उन्होंने इससे पहले उन्होंने कहा था कि पीसीबी इस तरह के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा।


उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल इतना आश्वासन दे सकता हूं कि बैठक में जो भी होगा, हम अच्छी खबर और निर्णय लेकर आएंगे, जिसे हमारे लोग स्वीकार करेंगे।’’  नकवी ने उम्मीद जताई कि पांच दिसंबर को आईसीसी के चेयरमैन का पद संभालने वाले जय शाह विश्व क्रिकेट और सभी सदस्य बोर्डों के हित में निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जय शाह दिसंबर में कार्यभार संभालेंगे और मुझे यकीन है कि जब वह बीसीसीआई से आईसीसी में जाएंगे तो वह आईसीसी के लाभ के बारे में सोचेंगे और उन्हें यही करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब भी कोई ऐसी भूमिका निभाता है तो उसे केवल उस संगठन के हितों के बारे में सोचना चाहिए।

प्रमुख खबरें

झारखंड के दरिंदे ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की, शव को 50 टुकड़ों में काटा, कुत्ते को मिले अवशेष

DGP-IGP सम्मेलन को लेकर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी घमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर

Jammu-Kashmir में Terror Network पर हो रहा है दनादन एक्शन, कई लोग गिरफ्तार, हथियार और पैसा भी बरामद

भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी अभिषेक का बयान, पढ़ाई से बचने के लिए उठाई हॉकी लेकिन...