'शनिवार-रविवार की छुट्टी होना भारतीय कल्चर नहीं है, Work Culture पर बोले OLA Ceo

By रितिका कमठान | Oct 04, 2024

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो में भाविश अग्रवाल भारतीय कॉरपोरेट्स में कार्य-जीवन संतुलन यानी वर्क लाइफ बैलेंस के बारे में बात कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है।

 

वीडियो में उनके विचार दर्शाते हैं कि कुछ नेता किस प्रकार संतुलित जीवन के बारे में सोचते हैं, जहां कर्मचारियों को आराम करने और अपने निजी जीवन के लिए समय निकालने का अवसर मिले। यह बात और भी महत्वपूर्ण हो गई है, विशेषकर कर्मचारियों द्वारा काम के दबाव के कारण हाल ही में घटित हुई कई घटनाओं के मद्देनजर ऐसा हुआ है।

 

वायरल वीडियो में अग्रवाल ने कार्य-जीवन संतुलन की अवधारणा पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि कार्य-जीवन संतुलन सही अवधारणा है। यह शनिवार-रविवार की छुट्टी भारतीय चीज नहीं है; यह पश्चिमी चीज है। भारत में, हमारे पास कभी शनिवार और रविवार नहीं होते थे; हमारे पास चंद्र कैलेंडर था, और हमारी छुट्टियां उसी पर आधारित थीं; हमारे पास महीने में केवल एक या दो दिन ही होते थे।

 

हमारे यहां कभी शनिवार या रविवार नहीं होता था; यह पश्चिमी आयात है। इसलिए जब औद्योगिक क्रांति हुई, तो शनिवार और रविवार शारीरिक श्रम के लिए आराम के दिन बन गए; यही कारण है कि शनिवार और रविवार आज भी प्रासंगिक हैं, लेकिन आधुनिक युग में वे प्रासंगिक नहीं हैं। अगर मैं कुछ दशक आगे देखूं, तो मुझे नहीं लगता कि काम सिर्फ पांच दिन और फिर छुट्टी का दिन है।”

ओला के सीईओ के ये शब्द इंटरनेट यूजर्स को पसंद नहीं आए और उन्होंने उनके विचारों से अपनी असहमति जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, "वह जो भाषा बोलते हैं वह पश्चिमी है, वह जो कपड़े पहनते हैं वह पश्चिमी है। वह जिस तकनीक के साथ काम करते हैं वह पश्चिमी है... असल में ये लोग ही कारण हैं कि हमारा देश विकास नहीं कर पा रहा है। इनको चाहिए रोबोट और हम ठहरे इंसान।" “कल वह कहेंगे कि वेतन एक पश्चिमी अवधारणा है। शाम को दाल रोटी दाल देंगे, खा लेना, और साइड में चादर बिछाके सो जाना,'' एक अन्य यूजर ने लिखा है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स