Age Gap In Relationship । उम्र के अंतर वाले रिश्तों को संभाल पाना नहीं होता आसान, ऐसे बेहतर बनाए रिश्ता

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | Nov 02, 2023

Age Gap In Relationship । उम्र के अंतर वाले रिश्तों को संभाल पाना नहीं होता आसान, ऐसे बेहतर बनाए रिश्ता

इश्क की उम्र नहीं होती, न ही दौर होता है, इश्क तो इश्क है, जब होता है बेमिसाल होता है... आज के दौर में काफी लोग अपने से बहुत छोटे या बहुत बड़े व्यक्ति के साथ रिश्ते में हैं। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री इसका जीता-जागता उदाहरण है। मलाइका-अर्जुन, आलिया-रणबीर और प्रियंका-निक जैसे कपल की उम्र में 7 से 10 साल का अंतर है। कपल की उम्र में 7 से 10 साल के बड़े अंतर को लोग अच्छी नजर से नहीं देखते हैं। इसके पीछे कई वजहें हैं। आमतौर पर ऐसे रिश्तों को अच्छी नजर से इसलिए नहीं देखा जाता क्योंकि कपल कुछ समय साथ रहने के बाद रिश्ता खत्म कर लेते हैं। ऐसे रिश्तों को संभालना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन अच्छी और नियंतर साझेदारी के साथ ऐसे रिश्तों को कामयाब बनाया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं, कैसे रिश्ते में उम्र के अंतर के प्रभावों को ठीक कर रिश्ते को बेहतर बनाया जा सकता है।


अपनी जीवनशैली में अंतर को पहचानें और स्वीकार करें

उम्र में ज्यादा अंतर होने का प्रभाव कपल की जीवनशैली पर पड़ता है। उम्र में बड़ा होने की वजह से आपको कुछ अच्छा लग रहा है। वहीं उम्र में छोटा होने की वजह से आपके पार्टनर की जीवनशैली अलग है। शुरुआत में इन चीजों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन समय बीतने के साथ मतभेद उभरकर सामने आने लगते हैं। इसलिए जरुरी है कि कपल अपनी जीवनशैली में अंतर की पहचान करें और आपसी साझेदारी से उनके बीच संतुलन बिठाए।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice । इन चीजों को Boundaries समझने की गलती करते हैं कपल


नियंत्रण के बजाय सहायता प्रदान करें

आमतौर पर उम्र के अंतर वाले रिश्तों में देखा जाता है कि बड़ा व्यक्ति अपने से छोटे पार्टनर को नियंत्रित करने की कोशिश करता है। वह चाहता है कि उसका पार्टनर उसके हिसाब से चले। ये चीजें रिश्ते को ख़राब करने का काम करती हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, रिश्ते में छोटे व्यक्ति पर नियंत्रण बढ़ाने के बजाय, रिश्ते में बड़े व्यक्ति को समर्थन देना चाहिए। समर्थन देने से रिश्ता बेहतर होता है।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice For Couples । बड़ी नहीं छोटी-छोटी चीजों पर करें फोकस, खुशहाल और स्वस्थ बनेगा रिश्ता


आलोचना करने वाले लोगों से दूर रहें

उम्र के अंतर वाले रिश्तों को अक्सर लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। ये आलोचनाएं रिश्ते में तनाव पैदा कर सकती हैं। इसलिए बेहतर यही है कि ऐसे लोगों के दूर रहे हैं, जो आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है। एक्सपर्ट के अनुसार, आपको परिवार से सबसे अधिक चिंता और सबसे अधिक आलोचना मिलेगी, खासकर अगर यह उस परिवार में आम नहीं है। इसलिए जब तक इन आलोचनाओं का सामना करने के लिए खुद को तैयार न कर लें, तब तक चीजें अपने तक रखें।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान का हर झूठ होगा बेनकाब, विभिन्न देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगा भारत, कांग्रेस की भी आई प्रतिक्रिया

पाकिस्तान को दी मदद पर सोचे IMF... भुज एयरबेस से बोले राजनाथ, टेरर फंडिंग में जाएगा पाकिस्तान को मिला लोन

Rahu Ketu Transit 2025: 18 साल बाद कुंभ में राहु और सिंह राशि में आएंगे केतु, इन राशियों के मिलेगा लाभ

Bihar: राहुल गांधी के खिलाफ दरभंगा में 2 FIR दर्ज, BJP बोली- उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए