इजरायली सेना निकट भविष्य में सीरिया के बफर जोन पर कब्जा बनाए रखेगी : नेतन्याहू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2024

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इजराइली सेना सीरियाई सीमा पर ‘बफर जोन’ में और विशेष रूप से माउंट हरमोन की चोटी पर रहेगी ‘‘जब तक कोई अन्य व्यवस्था नहीं हो जाती।’’

नेतन्याहू ने कहा कि वह 53 वर्ष पहले एक सैनिक के रूप में माउंट हरमोन की चोटी पर गए थे, लेकिन हाल की घटनाओं को देखते हुए इजराइल की सुरक्षा के लिए इस चोटी का महत्व और बढ़ गया है।

पहली बार इजराइल के प्रधानमंत्री ने सीरियाई क्षेत्र में प्रवेश किया। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को विद्रोहियों द्वारा अपदस्थ किये जाने के कुछ दिनों बाद इजराइल ने इजराइल द्वारा कब्जा किये गये बफर जोन ‘गोलान हाइट्स’ की सीमा से लगे दक्षिणी सीरिया के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया।

नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज के साथ बफर जोन का दौरा किया। कैट्ज ने कहा कि उन्होंने इजराइली सेना को शीघ्र ही वहां टुकड़ियां तैनात करने का निर्देश दिया है, क्योंकि इस क्षेत्र में उनकी लंबे समय तक मौजूदगी हो सकती है।

प्रमुख खबरें

गो ट्रूडो गो...कनाडा के प्रधानमंत्री को क्या छोड़ना पड़ेगा अपना पद? भारत से तनातनी और फ्रीलैंड के इस्तीफे से बढ़ा दबाव

आर अश्विन पत्रकार बनेंगे... प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने बताया Ashwin के रिटायरमेंट के बाद का प्लान

इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni के समर्थन में खड़ी हुई Preity Zinta, जानें किस वजह से हो रही हैं पीएम की अलोचना

Bangladesh का रोका 90% सामान,हिंदुओं पर हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन