गाजा पट्टी पर इजराइल के हमले जारी, अमेरिका ने यरुशलम की ओर आ रहीं तीन मिसाइलें नष्ट कीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2023

 इजराइल के रक्षामंत्री द्वारा सैनिकों को गाजा को भीतर से देखने यानी व्यापक स्तर पर जमीनी हमले के लिए तैयार होने के आदेश दिए जाने बीच बृहस्पतिवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले जारी रहे और इसके दक्षिणी भाग पर भी हमले किए गए जहां फलस्तीनियों को शरण लेने के लिए कहा गया था।

हालांकि यह नहीं बताया गया है कि जमीनी स्तर हमला कब शुरू होगा। गाजा में अधिकारी जहां मिस्र से आने वाली अत्यंत आवश्यक मानवीय सहायता का प्रबंध कर रहे हैं। वहीं, गाजा के अस्पताल घटती चिकित्सा आपूर्ति और जनरेटरों के लिए ईंधन के इंतजाम की कोशिश में लगे हैं।

हालत यह है कि चिकित्सक अंधकार में डूबे वार्डों में मोबाइल फोन की रोशनी में सर्जरी कर रहे हैं। एनेस्थीसिया से लेकर कई आवश्यक दवाओं के अभाव में संक्रमित घावों के इलाज के लिए सिरके (विनेगर) का इस्तेमाल किया जा रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने युद्ध के बीच इजराइल की सुरक्षा के लिए आज और हमेशा अटूट समर्थन का वादा किया।

उन्होंने कहा कि घिरे हुए गाजा पट्टी में निर्दोष फलस्तीनियों को दुनिया नजरअंदाज नहीं कर सकती। इजराइल की यात्रा से वाशिंगटन लौटने के कुछ घंटों बाद बाइडन ने बृहस्पतिवार रात ओवल कार्यालय से एक संबोधन में आम फलस्तीनी नागरिकों और गाजा को नियंत्रित करने वाले आतंकवादी समूह हमास के बीच अंतर बताया।

उन्होंने गाजा में मौजूदा युद्ध को यूक्रेन पर रूसी हमले से जोड़ते हुए कहा कि हमास और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों लोकतंत्र को पूरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं। बाइडन ने कहा कि वह, इजराइल और यूक्रेन दोनों को आपातकालीन सैन्य सहायता प्रदान करने के लिए शुक्रवार को संसद में तत्काल बजट अनुरोध भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

इस बीच पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के साथ इस क्षेत्र में अमेरिकी सेना को बढ़ते खतरों का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने बृहस्पतिवार को इजराइल की ओर जा रही मिसाइलों को मार गिराया।

वहीं, इराक और सीरिया में अमेरिकी शिविरों को बार-बार ड्रोन हमलों से निशाना बनाया गया। उत्तरी लाल सागर में अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत यूएसएस कार्नी ने यमन में हूती बलों द्वारा दागी गई तीन मिसाइलें और कई ड्रोन नष्ट कर दिये।

यह कार्रवाई इजराइल की रक्षा में अमेरिकी सेना द्वारा उठाए गए पहले कदम का प्रतिनिधित्व करती है। पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने संवाददाताओं से कहा कि मिसाइलें संभावित रूप से इजराइल की ओर जा रही थीं। लेकिन इस बात का आकलन पूरा नहीं हुआ है वे किसे निशाना बना रही थीं।

अमेरिकी सदन को इस बीच सौंपे गए एक अवर्गीकृत अमेरिकी खुफिया आकलन में इस सप्ताह गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट में 100 से 300 लोगों की मौत का अनुमान लगाया गया है। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) द्वारा देखी गई रिपोर्ट में अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या जीवन की आश्चर्यजनक क्षति को दर्शाती है।

इसमें कहा गया है कि खुफिया अधिकारी अभी भी साक्ष्यों का आकलन कर रहे हैं जिससे हताहतों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है। बाइडन और अन्य अमेरिकी अधिकारी पहले ही कह चुके हैं कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के अनुसार, इजराइली हमले से अल-अहली अस्पताल में विस्फोट नहीं हुआ था जिसकी पुष्टि बृहस्पतिवार को आए निष्कर्षों से हुई।

गाजा सीमा पर मौजूद इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सुरक्षा बलों से अंदर घुसने के लिए संगठित होकर तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा, जिन्होंने गाजा को अब तक बाहर से देखा है वे इसे अब भीतर से देखेंगे। इसमें एक सप्ताह, एक महीना, दो महीना, जितना भी समय लगे, हमें उन्हें नष्ट करना है।

इजराइल की मिस्र से भोजन, पानी और दवाइयां भेजे जाने पर सहमति जताने के बाद, क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध में पहली बार ढील देखने को मिली। गाजा के कई निवासी दिन में एक बार भोजन कर रहे हैं और दूषित जल पी रहे हैं। इजराइल और मिस्र के बीच अभी भी अस्पतालों को ईंधन भेजने पर बातचीत चल रही है।

इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागारी ने कहा कि हमास ने संयुक्त राष्ट्र सुविधाओं से ईधन चुराया है और इजरायल आश्वासन चाहता है कि ईंधन पहुंचने के बाद ऐसा नहीं होगा। गाजा के लिए सहायता की पहली खेप शुक्रवार को पहुंचने की उम्मीद है।

दक्षिणी शहर खान यूनिस के नासिर अस्पताल के डॉ. मोहम्मद कंदील ने कहा कि राफा में मिस्र-गाजा सीमा बंद होने से गाजा के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में पहले से ही गंभीर स्थिति और भी खराब हो गई है। अधिकतर अस्पतालों में बिजली नहीं है और चिकित्सा कर्मचारी रोशनी के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खान यूनिस में एक आवासीय इमारत पर हुए हमले के बाद कम से कम 80 घायल नागरिकों और 12 मृत लोगों को अस्पताल लाया गया। कंदील ने कहा कि चिकित्सकों के पास दो लोगों को मरने के लिए छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था क्योंकि वहां वेंटिलेटर ही नहीं थे।

उन्होंने कहा, अगर ऐसा होता रहा तो हम और अधिक जिंदगियां नहीं बचा सकते। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में 3,785 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हैं। अधिकारियों ने कहा कि लगभग 12,500 लोग घायल हुए हैं और अनुमान है कि अन्य 1,300 लोग मलबे में दबे हुए हैं।

इजराइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग हमास के घातक हमले के दौरान मारे गए नागरिक हैं। वहीं, अन्य 200 लोगों का अपहरण कर लिया गया है। इजराइली सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 203 बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया है।

प्रमुख खबरें

महाकुंभ से पहले ठंड और शीतलहर की चपेट में प्रयागराज, आस्था फिर भी उफान पर

CBSE Board इस बार करने जा रहा ये बदलाव, स्टूडेंट्स इन बातों का रखें ध्यान

शपथ ग्रहण से पहले ही ट्रंप को लग सकता है बड़ा झटका, Hush Money Case 10 जनवरी को होगा सजा का ऐलान

IND vs AUS: स्कैन के बाद वापस लौटे जसप्रीत बुमराह, खेल बीच में छोड़कर गए थे अस्पताल