IND vs AUS: स्कैन के बाद वापस लौटे जसप्रीत बुमराह, खेल बीच में छोड़कर गए थे अस्पताल

By Kusum | Jan 04, 2025

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह फिट नहीं हैं। शनिवार को दूसरे दिन लंच के बाद उन्होंने एक ओवर किया और मैदान से बाहर चले गए थे। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। सिडनी टेस्ट में उनके आगे खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। स्कैन के बाद ही पता चलेगा कि चोट कितनी गंभीर है। हालांकि, वह कुछ समय बाद वापस लौट आए थे। 


जसप्रीत बुमराह ने अकेले दम पर भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बनाए रखा है। सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद वह टीम के कप्तान बने। ऐसे में भारत के लिए बुमराह का ना होना बहुत बड़ा झटका है। पर्थ में बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम मैच जीती थी। इसके बाद 3 में से 2 टेस्ट में उसे हार झेलनी पड़ी। 


फिलहाल, सिडनी टेस्ट में बड़ा फैसला लिया गया जहां रोहित शर्म नहीं खेले। बुमराह के मैदान से बाहर जाने के बाद विराट कोहली कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते दिखे। सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। 


पहले ड्रेसिंग रूम और फिर स्टेडियम से बुमराह को बाहर निकलते देखा गया। बुमराह के साथ भारतीय टीम के डॉक्टर औऱ सुरक्षा संपर्क अधिकारी भी थे। वह भारतीय टेस्ट टीम की जर्सी में नहीं थे। वह ट्रेनिंग वाले ड्रेस में दिखे। फिर ऑन एयर ये जानकारी दी गई कि बुमराह स्कैन के लिए गए हैं। बुमराह ने इस सीरीज में अब तक 32 विकेट लिए हैं। 

प्रमुख खबरें

Emergency Official Trailer 2 | कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ नया ट्रेलर रिलीज, प्रशंसकों को राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली परफॉर्मेंस की उम्मीद

रोहित शर्मा को कॉमेडियन बन जाना... BGT हारने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारतीय कप्तान को मारा ताना

केजरीवाल पर प्रवेश वर्मा ने साधा निशाना, बोले- शीश महल को घोषित किया जाना चाहिए पर्यटन स्थल

Travel Tips 2025: नए साल में मिलेंगी इतनी छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड, इस महीने बनाएं घूमने का प्लान