चालू विपणन वर्ष में अबतक चीनी उत्पादन तीन प्रतिशत बढ़कर 2.3 करोड़ टन हुआ : ISMA

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2023

देश का चीनी उत्पादन चालू विपणन वर्ष में 15 फरवरी तक 2.8 प्रतिशत बढ़कर दो करोड़ 28.4 लाख टन हो गया। चीनी उद्योग के प्रमुख निकाय इस्मा ने यह जानकारी दी है। दुनिया में चीनी के एक प्रमुख उत्पादक देश भारत में चीनी का उत्पादन पिछले विपणन वर्ष की समान अवधि के दो करोड़ 22.2 लाख टन का हुआ था। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में लगभग 505 मिलें परिचालन में थीं, जबकि पिछले वर्ष 522 मिलें चल रही थीं।

उद्योग निकाय ने बयान में कहा, एथनॉल उत्पादन के लिए गन्ना शीरे के उपयोग के बाद देश का कुल चीनी उत्पादन चालू विपणन वर्ष 2022-23 की अक्टूबर- 15 फरवरी तक की अवधि के दौरान दो करोड़ 28.4 लाख टन था। उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन पहले के 59.9 लाख टन से मामूली बढ़कर 61.2 लाख टन हो गया, जबकि महाराष्ट्र में यह इस अवधि के दौरान 86.2 लाख टन की तुलना में थोड़ा घटकर 85.9 लाख टन रह गया। कर्नाटक में चीनी का उत्पादन पहले के 45.4 लाख टन के मुकाबले थोड़ा बढ़कर 46.1 लाख टन हो गया।

अन्य राज्यों ने चालू विपणन वर्ष के अक्टूबर से 15 फरवरी के दौरान 35.1 लाख टन चीनी का योगदान दिया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 30.7 लाख टन था। पिछले महीने, इस्मा ने अक्टूबर 2022 में जारी 3.65 करोड़ टन के अपने पहले के अनुमान के मुकाबले वर्ष 2022-23 के लिए अपने चीनी उत्पादन अनुमान को संशोधित कर 3.4 करोड़ टन कर दिया था। विपणन वर्ष 2021-22 में चीनी उत्पादन 3.58 करोड़ टन रहा।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार