आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट अमेरिका के लिए ‘बेहद चिंताजनक’ खतरा: अमेरिकी जनरल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2019

रैमस्टीन एयर बेस। अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने कहा है कि अफगानिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट अमेरिका के लिए ‘बेहद चिंताजनक’ खतरा है जिसकी कट्टरपंथी महत्वाकांक्षाओं पर लगाम लगाने में अमेरिका के आतंकवाद निरोधक प्रयास अब तक सफल नहीं हुए हैं। मरीन जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने कहा कि आईएस को अमेरिका पर हमला करने से रोकने के लिए कड़ाई से इसका दमन करना होगा। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में आईएसआईएस यकीनन अमेरिका पर हमला करने की इच्छा रखता है। हमारा स्पष्ट रूप से मानना है कि जब तक हम उन पर कड़ाई करते रहेंगे, उनके लिए ऐसा करना मुश्किल होगा। 

इसे भी पढ़ें: ‘वॉशिंगटन मॉन्यूमेंट’ में बनेगा नया रिकॉर्ड, 2500 से अधिक लोग मनाएंगे ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’

मैकेंजी अमेरिकी सेंट्रल कमान के प्रमुख हैं जिन पर पश्चिम एशिया में अमेरिकी सैन्य अभियानों के प्रबंधन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कतर, इराक, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र की आठ दिनों की यात्रा से लौटते वक्त जर्मनी में संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने उत्तर अरब सागर में यूएसएस अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत में भी दो दिन व्यतीत किए। इराक और अफगानिस्तान में लड़ाकू अभियानों में शामिल रहे मैकेंजी ने कहा कि उनका मानना है कि अफगानिस्तान में आईएस ने अपनी जड़ें फैलाईं नहीं हैं लेकिन यह बड़ी समस्या बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्वी अफगानिस्तान में अपने गढ़ों में वे हमारे लिए बेहदचिंताजनक हैं और लड़ाकू अभियानों से आतंकी गुट के लड़ाकों की संख्या कम नहीं हुई है। 

प्रमुख खबरें

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना

AAP में शामिल हुए Anil Jha, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के सवाल को Arvind Kejriwal ने मुस्कुराकर टाला

Sri Lanka के राष्ट्रपति नयी संसद के उद्घाटन सत्र में सरकार का लिखित नीतिगत दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे