By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2019
मुंबई। इशाक इकबाल ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जतिन दहिया को हराकर गुरुवार को यहां एटीटी एशियाई रैंकिंग पुरूष टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। गैरवरीयता प्राप्त इकबाल ने प्री क्वार्टर फाइनल में दहिया को 6-2, 6-1 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।
इसे भी पढ़ें: पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विजय अमृतराज की मां का हुआ निधन
दिन में दो अन्य उलटफेर हुए। क्वालीफायर तीर्था मार्चेरला ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए पांचवीं वरीयता प्राप्त तेजस चौकुलकार 2-6, 6-2, 6-4 से पराजित किया।
इसे भी पढ़ें: निधि चिलुमुला को हराकर युबरानी ने फाइनल में की जगह पक्की: टेनिस टूर्नामेंट
राघव जयसिंगानी ने भी आठवीं वरीयता प्राप्त पातलोला रेड्डी को 6-4, 6-1 से हराकर उलटफेर किया। चौथी वरीयता प्राप्त चंद्रिल सूद, छठी वरीयता प्राप्त पृथ्वी शेखर, सातवीं वरीय परमवीर बाजवा, गोकुल सुरेश और लक्ष्य गुप्ता भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं।