इशाक इकबाल ने ATT टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2019

मुंबई। इशाक इकबाल ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जतिन दहिया को हराकर गुरुवार को यहां एटीटी एशियाई रैंकिंग पुरूष टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। गैरवरीयता प्राप्त इकबाल ने प्री क्वार्टर फाइनल में दहिया को 6-2, 6-1 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विजय अमृतराज की मां का हुआ निधन

दिन में दो अन्य उलटफेर हुए। क्वालीफायर तीर्था मार्चेरला ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए पांचवीं वरीयता प्राप्त तेजस चौकुलकार 2-6, 6-2, 6-4 से पराजित किया। 

इसे भी पढ़ें: निधि चिलुमुला को हराकर युबरानी ने फाइनल में की जगह पक्की: टेनिस टूर्नामेंट

राघव जयसिंगानी ने भी आठवीं वरीयता प्राप्त पातलोला रेड्डी को 6-4, 6-1 से हराकर उलटफेर किया। चौथी वरीयता प्राप्त चंद्रिल सूद, छठी वरीयता प्राप्त पृथ्वी शेखर, सातवीं वरीय परमवीर बाजवा, गोकुल सुरेश और लक्ष्य गुप्ता भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। 

प्रमुख खबरें

अमेरिका: ‘सदर्न कैलिफोर्निया’ में विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 18 लोग घायल

न्यू ऑरलियंस का हमलावर आईएसआईएस का कट्टर समर्थन था, अकेले ही हमले को अंजाम दिया: बाइडन

कर्नाटक: मंगलुरु पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज कर्नाटक का दौरा करेंगी