पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान की हुई फजीहत, ईशान किशन ने खोली पाक खिलाड़ी की पोल, यहां जानें कारण

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 27, 2025

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान की हुई फजीहत, ईशान किशन ने खोली पाक खिलाड़ी की पोल, यहां जानें कारण

ईशान किशन ने पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान के विकेट के पीछे जरूरत से ज्यादा अपील करने की कराब आदत के बारे में बताया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि रिजवान की इस आदत से पाकिस्तान को नुकसान भी हुआ होगा। भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ईशान किशन की विकेट के पीछे अपील करने की आदत में हुए बदलाव की तारीफ की है। 

 

अनिल चौधरी ने शुक्रवार को अंपायरिंग से संन्यास ले लिया है। हाल ही में अनिल चौधरी ने ईसान किशन से समय के साथ विकेटकीपर के रूप में उन्होंने जो बदलाव किए हैं और स्टंप के पीछे जरूरत से ज्यादा अपील करने की उनकी पुरानी आदत के बारे में पूछा। इस पर ईशान किशन ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की टांग खींची और कहा कि अगर वह पाकिस्तानी विकेटकीपर की तरह हर बार अपील करेंगे तो अंपायर शायद बल्लेबाज को एक बार भी आउट नहीं देगा। किशन ने कहा कि इन दिनों अंपायर काफी अच्छे हो गए हैं और वह दबाव में आकर आपकी बात नहीं मानेंगे। 


ईशान किशन ने कहा, मुझे लगता है अंपायर अब स्मार्ट बन गए हैं। अगर मैं हर बार अपील करूंगा और उस समय भी जब बल्लेबाज आउट हो, वे नॉट आउट देंगे। इसके बजाय, एक बार अपील करो, उस समय करो जब लगे कि आउट है और उन्हें भी विश्वास आएगा कि येसही समय पर अपील कर रहे हैं। वर्ना अभी रिजवान टाइप कुछ करुंगा तो फिर आप लोग एक बी बार आउट नहीं देंगे। 

प्रमुख खबरें

RR vs CSK: राजस्थान ने आईपीएल 2025 में खोला जीत का खाता, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार दूसरी हार

IPL 2025: विजय शंकर के नाम अनोखा रिकॉर्ड हुआ दर्ज, प्लेइंग 11 में मौका मिलते ही किया ऐसा काम

सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की दावत ए रमजान मं गोलीबारी, जानें क्या है पूरा मामला

RR vs CSK: धोनी-अश्विन की जुगलबंदी के आगे चकमा खा गए नितीश रेड्डी, MSD की कमाल की स्टंपिंग