By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2020
मुंबई। अभिनेता ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय की फिल्म ‘खाली पीली’ शुक्रवार को गुड़गांव के एक ड्राइव-इन-थियेटर में रिलीज हुई। कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से ही देश भर में सिनेमाघर बंद हैं और इनके खुलने को लेकर अनिश्चितताओं के बीच ‘खाली पीली’ड्राइव-इन-थियेटरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म बन गई।
निर्देश मकबूल खान ने कहा, “इस महामारी के समय में जी समूह ने यह योजना बनाई ताकि लोग अपनी गाड़ियों में आराम से बैठ कर, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए फिल्म देख पाएं।” गुड़गांव के ड्राइव-इन-थियेटर में शनिवार को फिल्म के दो और रविवार को तीन शो आयोजित किए जाएंगे। फिल्मनिर्माता अली अब्बास जफर की फिल्म ‘खाली पीली’ दो अक्टूबर को जी प्लेक्स पर भी रिलीज किया गया।