By अंकित सिंह | Jul 15, 2023
एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने पहले ही एशियाई खेलों में अपनी महिला और पुरुष टीम को भेजने पर हामी भर दी थी। हालांकि, पहले से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि एशियाई खेलों में बीसीसीआई की ओर से दोयम दर्जे की टीम भेजी जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि टूर्नामेंट का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हो रहा है। वहीं भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप शुरू हो रहा है। मुख्य टीम को विश्व कप के लिए रखा गया है। जबकि एक नई टीम को एशियाई खेलों में भेजा जा रहा है। इसके लिए टीम का ऐलान भी हो गया है। हालांकि जिस तरीके से टीम को लेकर संभावनाएं जताई जा रही थी, वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ है।
एशियाई खेलों में टीम इंडिया पूरी तरीके से नई है जिसका नेतृत्व चेन्नई सुपर किंग्स में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड को सौंपी गई है। पहले इस बात का दावा किया जा रहा था कि शिखर धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया एशियाई खेलों में खेल सकती है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है। इसके बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या शिखर धवन को बीसीसीआई की ओर से यह संदेश दिया जा चुका है कि उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए हैं? सेलेक्शन कमेटी का फैसला प्रशंसकों को चौंका रहा है। शिखर धवन ने आखरी बार बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल नवंबर दिसंबर में खेला था। उसके बाद से वे टीम इंडिया में बाहर है। इससे इस बात के भी संकेत मिल रहे थे कि बीसीसीआई फिलहाल शिखर धवन को वर्ल्ड कप के लिए हिस्सा नहीं मान रही है।
यही कारण है कि शिखर धवन के अनुभव और पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए एशियाई खेलों में उनके नेतृत्व में टीम इंडिया के शामिल होने की बात कही जा रही थी। लेकिन बीसीसीआई की ओर से जो टीम का ऐलान किया गया, उसने सबको हैरान कर दिया है। इसके अलावा एशियाई खेलों में पृथ्वी शॉ को भी मौका नहीं दिया गया है। साथ ही साथ अर्शदीप सिंह को एशियाई खेलों की टीम के लिए शामिल किया गया है जिससे कि अब इस बात के कयास लग रहे हैं कि वह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।
रूतुराज गायकवाड़ को हांगझोउ एशियाई खेलों के लिये भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया जबकि आईपीएल स्टार रिंकू सिंह को भी टीम में जगह मिली है। एशियाई खेल वनडे विश्व कप के दौरान होने हैं लिहाजा बी टीम चुनी गई है। एशियाई खेलों में क्रिकेट आखिरी बार 2014 में खेला गया था जब भारत ने हिस्सा नहीं लिया था। टीम इंडिया : रूतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे , प्रभसिमरन सिंह। स्टैंडबाय : यश ठाकुर , साइ किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साइ सुदर्शन।