ग्वालियर के पास रेल की पटरियों पर लोहे का फ्रेम पड़ा मिला, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2024

मध्य प्रदेश में ग्वालियर के निकट मंगलवार को रेलवे की पटरियों पर लोहे का फ्रेम पड़ा मिला और इसे आगरा जा रही एक मालगाड़ी के चालक ने समय रहते देख लिया, जिससे दुर्घटना होने की आशंका टल गई।

शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीआरपी ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जीपीआर थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि ग्वालियर स्टेशन के उप प्रबंधक से मंगलवार तड़के साढ़े चार बजे सूचना मिली कि बिरला नगर स्टेशन के पास रेलवे की पटरियों पर लोहे का फ्रेम रखा हुआ मिला है।

उन्होंने बताया कि जीआरपी, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरियों पर लोहे का चौकोर फ्रेम बरामद किया, जिससे दुर्घटना होने की आशंका थी।

ठक्कर ने बताया कि झांसी से आगरा जा रही एक मालगाड़ी के चालक ने बिरला नगर स्टेशन के पास लोहे के फ्रेम को देखा और तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेलवे अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

आव्रजन ब्यूरो ने इंडिगो पर लगाया जुर्माना

भाजपा के लोग ही राजस्थान सरकार को ‘सर्कस’ बता रहे हैं : गहलोत

उप्र : पीलीभीत में सांड के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को उसके प्रदर्शन पर बधाई दी