17 अक्टूबर से शुरू होगी प्राइवेट तेजस ट्रेन, महामारी के बीच क्या है IRCTC की तैयारी?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2020

नयी दिल्ली।आईआरसीटीसी ने बुधवार को कहा कि वह निजी तेजस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू कर रही है। कोरोना वायरस महामारी के कारण तेजस एक्सप्रेस का परिचालन सात महीने से बंद है। कंपनी ने कहा कि लखनऊ-नयी दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर इन ट्रेनों का परिचालन पुन: 17 अक्टूबर से शुरू होगा। उसने कहा कि ट्रेन में लोगों के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने के लिये एक-एक सीट को खाली रखा जायेगा। यात्रियों के ट्रेन में सवार होने से पहले उनके शरीर के तापमान की जांच की जायेगी।

इसे भी पढ़ें: लाल निशान पर खुला आज का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लुढ़के

एक बार सीट पर बैठ जाने के बाद यात्रियों को सीट बदलने की मंजूरी नहीं होगी। आईआरसीटीसी ने कहा कि सभी यात्रियों को कोविड-19 बचाव किट प्रदान की जाएगी। इस किट में हैंड सेनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने होंगे। ट्रेन के सभी डिब्बों को नियमित तौर पर स्वच्छ किया जायेगा। यात्रियों के सामान को भी ट्रेन के कर्मचारी स्वच्छ व कीटाणुरहित करेंगे। उसने कहा, ‘‘यात्रियों और कर्मचारियों के लिये फेस कवर / मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। सभी यात्री आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करेंगे और जब भी मांग की जाएगी, तब वे इसे दिखायेंगे। टिकट बुक करते समय यात्रियों को विस्तृत निर्देश दिये जाएंगे। आईआरसीटीसी के द्वारा संचालित तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस (इंदौर से वाराणसी) अभी अपनी सेवाएं शुरू नहीं करेगी। उल्लेखनीय है कि तेजस ट्रेनों के परिचालन को 19 मार्च को निलंबित कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

जन्मदिन विशेष : आज देश याद कर रहा अपने वीर योद्धा Guru Gobind Singh जी को, इस साल दो बार मनायी जायेगी जयन्ती

AR Rahman Birthday: संगीत के असली सूरमा हैं ए आर रहमान, आज मना रहे 58वां जन्मदिन

चीन में फैल रहे HMPV वायरस की भारत में एंट्री, बेंगलुरु में सामने आए दो मामले

HMPV Detected in Karnataka | बेंगलुरु के अस्पताल में 2 बच्चों में एचएमपीवी पाया गया, कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास नहीं