बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने आज इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण वाले फालुजा शहर पर फिर से कब्जा जमाने के लिए सैन्य अभियान की शुरुआत की घोषणा की। जिहादी संगठन के नियंत्रण वाले इस क्षेत्र को फिर से अपने कब्जे में लेना आईएस के विरूद्ध इराक की सबसे कठिन लड़ाई होगी।
यह क्षेत्र लगभग ढाई साल से सरकारी नियंत्रण से बाहर है। अबादी ने एक बयान में कहा, ‘‘फालुजा को मुक्त कराने के लिए हम अभियान शुरू कर रहे हैं।’’