बढ़ते तनाव के बीच, ईरान ने अमेरिका से 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन शुरू किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2021

तेहरा। ईरान ने एक भूमिगत इकाई में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्धन शुरू कर दिया है। ईरान सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। ईरानी की सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने सोमवार को अली रबिई के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति हसन रूहानी ने फोर्डो इकाई में इस कदम के लिए आदेश दिये हैं। 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन 90 प्रतिशत के हथियार-ग्रेड के स्तर से अलग एक तकनीकी कदम है। एक दशक पहले ईरान के 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन के फैसले से उसका इजराइल के साथ तनाव हो गया था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के 10 पूर्व रक्षा मंत्रियों ने दी चेतावनी, चुनाव विवाद में सेना को नहीं घसीटें डोनाल्ड ट्रंप

यह तनाव 2015 में परमाणु समझौते के बाद ही कम हुआ था। 20 प्रतिशत संवर्धन की फिर से शुरुआत के कारण फिर से अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यह कदम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2018 में तेहरान के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका को एकतरफा तौर पर अलग कर लेने के बाद आया है। उसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाने वाली कई घटनाएं हुई हैं।

प्रमुख खबरें

N Biren Singh Birthday: फुटबॉलर के तौर पर एन बीरेन सिंह ने शुरू किया था करियर, फिर ऐसे रखा सियासत में कदम

Om Prakash Chautala Birth Anniversary: हरियाणा का वह CM जिसने जेल में पास की थी 10वीं की परीक्षा, उठा-पटक भरा रहा सियासी सफर

Jharkhand Police के लिए उपलब्धियों वाला रहा साल 2024, 244 नक्सली और 154 गैंगस्टर गिरफ्तार को किया गिरफ्तार

Taiwan को चीन में मिलने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती, नए साल की शुरुआत जिनपिंग की धमकी के साथ