ईरान ने इजराइल पर दर्जनों मिसाइल दागने का दावा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2024

ईरान ने दावा किया है कि उसने इजराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। यह दावा मंगलवार को सरकारी टेलीविजन पर एक बयान में उस वक्त किया गया, जब हवाई हमले के सायरन बजने लगे और तेल अवीव तथा यरुशलम के निकट धमाकों की आवाजें सुनी गईं।

बयान में चेतावनी दी गई कि “यदि इजराइल इस अभियान का सैन्य तरीके से जवाब देता है तो उसे और भी कठोर प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा’’। अपने बयान में ईरान ने हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला और रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल अब्बास निलफोरुशान का जिक्र किया है, जो पिछले सप्ताह बेरूत में एक इजराइली हवाई हमले में मारे गए थे। इसमें हमास के एक शीर्ष नेता इस्माइल हनीयाह का भी उल्लेख किया गया, जिसकी जुलाई में तेहरान में एक संदिग्ध इजराइली हमले में मौत हो गई थी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स