By Kusum | Apr 12, 2025
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से मात दी। निकोलस पूरन और एडेन मारक्रम ने लखनऊ की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने दमदार अर्धशतक जड़े। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 181 रन बनाए। जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद शानदार रही। एडेन मार्करम और ऋषभ पंत ओपन करने आए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। जहां पंत ने 18 गेंदों में चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए, लेकिन सातवें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें पवेलियन भेज कर साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद निकोलस पूरन ने मार्करम का पूरा साथ दिया। दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 58 रन जोड़े। मार्करम ने 31 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए, लेकिन 12वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे।
इसके बाद निकोलस पूरन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 34 गेंदों में एक चौका और सात छक्कों की मदद से 61 रन की अहम पारी खेली। लेकिन वो भी 16वें ओवर में राशिद खान के शिकार ब गए। चौथे विकेट के रूप में डेविड मिल (7) को वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड किया। हालांकि, आयुष बडोनी (20 गेंद में 28 रन नाबाद) और अब्दुल समद (2 रन नाबाद) ने संयम से खेलते हुए लखनऊ को 19.3 ओवर में ही जीत दिला दी।
वहीं टॉस गंवा कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की भी शुरुआत बेहतरीन रही। जीटी के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 120 रनों की अहम साझेदारी की। लेकिन 13वें ओवर में आवेश खान ने शुभमन गिल को एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट करके ये बेहतरीन साझेदारी को तोड़ दिया। गिन ने 38 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए। अगले ही ओवर में रवि बिश्नोई ने साई सुदर्शन को आउट कर गुजरात को दूसरा झटका दिया। सुदर्शन ने 37 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए।
इसके बाद जोस बटलर (16) और वॉशिंगटन सुंदर (2) सस्ते में आउट हुए। गुजरात, जो एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी वह 25 रनों के अंतराल में चार अहम विकेट गंवाकर एकदम से ताश के पत्तों की तरफ बिखर गई।
शरफेन रदरफोर्ड (22) रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। अगली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने राहुल तेवितिया (0) को भी पवेलियन भेजा। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए। शाहरुख खान (11) और राशिद खान(4) नाबाद रहे। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए जबकि दिग्वेश राठी और आवेश खान को 1-1 विकेट की सफलता मिली।