IPL 2025: मैदान के बाहर भी लड़ रही आरसीबी, उबर की बढ़ेगी मुश्किल! ट्रेविस हेड से है कनेक्शन

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 17, 2025

IPL 2025: मैदान के बाहर भी लड़ रही आरसीबी, उबर की बढ़ेगी मुश्किल! ट्रेविस हेड से है कनेक्शन

आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उबर मोटो के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। आरसीबी ने आरोप लगाया है कि उबर ने अपने यूट्यूब विज्ञापन में उसके ट्रेडमार्क का अपमान किया है, जिसमें क्रिकेटर ट्रेविस हेड शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। 


दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरिम निषेधाज्ञा की मांग कनरे वाली आरसीबी की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा है। उबर मोटो के विज्ञापन Baddies Bengaluru ft. Travid head के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया। विज्ञापन में प्रयुक्त Royally Challenged बेंगलुरु शब्द पर आपत्ति जताई है। 


आरसीबी ने तर्क देते हुए सनराइजर्स हैदराबादा का वाणिज्यिक प्रायोजक होने के नाते उबर मोटो आरसीबी के ट्रेडमार्क या भ्रामक रूप से समान संस्करण का इस्तेमाल नहीं कर सकता। मुकदमे को बेतुका बताते हुए उबर के वकील ने निषेधाज्ञा के खिलाफ तर्क दिया है कि विज्ञापन वाणिज्यिक मुक्त भाषण के अंतर्गत आता है और इस पर निषेधाज्ञा नहीं लगाई जा सकती। 


 जबकि आरसीबी की ओऱ से पेश वकील श्वेताश्री मजूमदार ने कहा कि, उनके विज्ञापन करने के लाखों रचनात्मक तरीके थे, उन्होंने हमारे ट्रेडमार्क का इस्तेमाल क्यों किया? इसके लिए किसी ऐसे व्यक्ति की मदद लेना जो पहले हमारे साथ था। 

प्रमुख खबरें

उच्च न्यायालय के स्थानांतरण से जुड़े मतभेद के चलते हिमंत का बार निकाय से इस्तीफा

राजस्थान में बाइक-ट्रक की टक्कर के बाद आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला, पत्नी की हालत गंभीर

20 मई से फिर बिहार में हुंकार भरेंगे प्रशांत किशोर, बोले- लोग बदलाव चाहते हैं, जातिगत जनगणना पर भी कही बड़ी बात

आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम रोक, केरल CM के पूर्व मुख्य प्रधान सचिव के खिलाफ नहीं होगी CBI जांच