IPL 2025: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 13, 2025

IPL 2025: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अनोखा काम कर डाला। कोहली ने इस मैच में बनाई फिफ्टी लेकिन वह इसी के साथ एक खास सेंचुरी पूरा कर गए। इसी के साथ वह  एक खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 


कोहली ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेहतरीन छक्का मारा। वानिंदू हसरंगा ने गेंद ऊपर फेंकी जिसे कोहली ने आगे निकलकर दमदार छक्का मार दिया। ये कोहली की इस सीजन की तीसरी फिफ्टी है। इस फिफ्टी के साथ ही कोहली ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 


कोहली ने छक्के से अपने 50 रन पूरे किए लेकिन जमा उन्होंने 100 भी दिया। दरअसल, ये कोहली टी20 क्रिकेट में 100वां अर्धशतक है। यानी उन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अर्धशतकों का शतक पूरा कर लिया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ही टी20 में अर्धशतकों का शतक बना पाए हैं। कोहली ने 405 मैचों की 388 पारियों में ये काम किया है। 

प्रमुख खबरें

Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे पीएम मोदी, ट्रंप-पुतिन ने भी जताया दुख

Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे पीएम मोदी, ट्रंप-पुतिन ने भी जताया दुख

IPL 2025 LSG vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में दी मात, केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी

IPL 2025 SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती, कौन पड़ेगा भारी?

LSG vs DC: ऋषभ पंत के विकेट पर संजीव गोयनका का ऐसा था रिएक्शन, LSG के कप्तान की इस हरकत के खफा दिखे