IPL 2025 LSG vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में दी मात, केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 22, 2025

IPL 2025 LSG vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में दी मात, केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी

आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में 8 विकेट से हराया है। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई। जबकि मुकेश कुमार ने 4 विकेट झटके। 

अभिषेक पोरेल और केएल राहुल के अलावा कप्तान अक्षर पटेल ने भी बल्ले से अच्छा काम किया। उन्होंने 170 के गजब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 34 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने पारी में चार छक्का और एक चौका भी लगाया। 

केएल राहुल ने लिया लखनऊ से बदला

 बता दें कि, पिछले सीजन तक आईपीएल में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते थे। लेकिन 2025 के मैगा ऑक्शन से पहले राहुल को लखनऊ ने रिलीज कर दिया था। पिछले सीजन के दौरान एसआरएच से मिली हार के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने बीच मैदान पर केएल राहुल को फटकार लगाई थी। फिर लखनऊ ने राहुल को रिलीज कर दिया था। मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने राहुल को खरीदा। अब राहुल ने एलएसजी के खिलाफ लखनऊ से इकाना स्टेडियम में ही बदला लिया। उन्होंने 42 गेंदों की पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट पारी के दौरान 135.71 का था। 

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने अच्छी शुरुआत की और पहले 10 ओवर में 87 रन ठोक डाले। एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने बेहतीरन साझेदारी की लेकिन इसके बाद 23 रन के अंदर टीम ने चार विकेट गंवा दिए। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि लखनऊ बड़ा स्कोर करेगा लेकिन फिर 110 के स्कोर पर टीम के चार विकेट गिर गए थे यहीं से लखनऊ की गति धीमी हुई। 

मार्करम ने 33 गेंदों पर 52 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए। मार्श ने 36 गेंदों पर 45 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन को मिचेल स्टार्क ने 9 रन पर बोल्ड कर दिया। मुकेश कुमार ने अब्दुल समद को अपनी ही गेंद पर कैच किया। समद ने 2 रन बनाए। मुकेश ने इससे पहले मार्श का विकेट भी लिया था।  दिल्ली के लिए मुकेश ने चार ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।  

प्रमुख खबरें

कांग्रेस की मांग, संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार, सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा का भी दे जवाब

दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ा ये तेज गेंदबाज, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस

ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगाए पाकिस्तान समर्थक नारे, बेंगलुरु के इंजीनियर को उठा ले गई पुलिस

एक ही गोदाम में रखी थीं 75 हजार शराब की पेटियां, सब जलकर खाक