IPL 2025 Retention: कब तक खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी आईपीएल टीमें? BCCI ने कर दिया डेडलाइन का ऐलान

By Kusum | Sep 30, 2024

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए टीमों के पास रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर रखी गई है। आईपीएल फ्रेंचाइजी संयुक्त रुप से रिटेंशन और राइट- टू-मैच विकल्प चुन सकती है। अधिकतम 6 खिलाड़ी रिटेन हो सकते हैं, जिसमें पांच कैप्ड भारतीय और विदेशी और दो से ज्यादा अनकैप्ड भारतीय नहीं चुने जा सकते हैं। 


शनिवार को आईपीएल के संचालन परिषद ने नियमों की घोषणा की। रिटेंशन में अगर कोई खिलाड़ी 31 अक्टूबर से पहले अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर लेता है तो उसको कैप्ड माना जाएगा। लेकिन अगर कोई रिटेन हुआ अनकैप्ड खिलाड़ी नीलामी से एक दिन पहले भी अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करता है तो उसको अनकैप्ड ही माना जाएगा। 


आईपीएल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, रिटेंशन और आरटीएम के लिए अपना संयोजन चुना आईपीएल फ्रेंचाइजी के अपने विकेट पर है। 6 रिटेंशन/ आरटीएम हो सकते हैं, जहां पांच अधिकतम कैप्ड खिलाड़ी और दो अधिकतम अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Astro Tips For Money: घर में लग जाएगा दौलत का अंबार, वास्तु के इन टिप्स को अपनाने से मां लक्ष्मी आएंगी द्वार

Haryana: Nayab Singh Saini का कांग्रेस पर बड़ा वार, बोले- भूपेंद्र हुड्डा ने लूटा किसानों की जमीन, रॉबर्ट वाड्रा को दे दिया

रोहित शर्मा ने Sixes लगाने के मामले में बनाया रिकॉर्ड, दुनिया के पहले ऐसे ओपनर...

श्राद्ध का पूरा फल पाने के लिए सर्व पितृ अमावस्या पर जरुर करें ये काम, दान में भी दें ये चीजें