CSK vs RCB: चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस, भुवनेश्वर कुमार को लेकर दिनेश कार्तिक ने दिया अपडेट

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 27, 2025

CSK vs RCB: चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस, भुवनेश्वर कुमार को लेकर दिनेश कार्तिक ने दिया अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मेंटर दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया। विराट कोहली ने आरसीबी के लिए इस सीजन के पहले मैच में खेला था जबकि भुवनेश्वर कुमार उस मैच में नहीं खेल पाए थे। भुवी को इस सीजन के लिए आरसीबी ने 10.75 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वो सीजन के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे। 


भुवी पहले मैच में चोट के कारण उपलब्ध नहीं हो पाए थे, लेकिन विराट कोहली की इंजरी के बारे में बहुत लोगों का जानकारी नहीं है, लेकिन रेवस्पोर्ट्ज के मुताबिक कोहली ने इस सीजन के पहले मैच के बाद हर्षित राणा से बात करते समय अपनी पीठ दर्द के बारे में बात कर रहे थे। सीएसके के खिलाफ मैच से पहले दिनेश कार्तिक से जब भुवी और कोहली की इंजरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि आरसीबी की ड्रेसिंग रूम में चोट चिंता का विषय है। 


भुवनेश्वर के बारे में बात करते हुए, कार्तिक ने कहा कि वह नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने भुवी की वापसी की तारीख का खुलासा नहींकिया। कार्तिक ने कोहली के बारे में भी अपडेट दिया और कहा कि स्टार बल्लेबाज कोहली पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन उन्हें विश्वास हैकि वो खेलना जारी रखेंगे। बता दें कि, आरसीबी ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन उन्हें अपने स्टार तेज गेंदबाज भुवी की कमी खली थी। 

प्रमुख खबरें

RR vs CSK: राजस्थान ने आईपीएल 2025 में खोला जीत का खाता, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार दूसरी हार

IPL 2025: विजय शंकर के नाम अनोखा रिकॉर्ड हुआ दर्ज, प्लेइंग 11 में मौका मिलते ही किया ऐसा काम

सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की दावत ए रमजान मं गोलीबारी, जानें क्या है पूरा मामला

RR vs CSK: धोनी-अश्विन की जुगलबंदी के आगे चकमा खा गए नितीश रेड्डी, MSD की कमाल की स्टंपिंग