By Kusum | Dec 02, 2024
आईपीएल 2025 की नीलामी के जरिए आरसीबी ने अपनी नई टीम तैयार कर ली है, लेकिन इस टीम का अगला कप्तान कौन होगा इस पर अभी भी चर्चा चल रही है। विराट कोहली को छोड़ दें तो इस टीम में क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार के रूप में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन फिलहाल कुछ साफ नहीं है, लेकिन इन सारी बातों के बीच टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने बताया है कि इस टीम का अगला कप्तान कौन हो सकता है।
दरअसल, अश्विन का मानना है कि विराट कोहली आईपीएल 2025 सीजन के लिए आरसीबी के कप्तान हो सकते हैं। कोहली ने 2022 में इस टीम की कप्तान हो सकते है। कोहली ने 2022 में इस टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन 2023 में फॉफ डुप्लेसिस के चोटिल होने के बाद कुछ मैचों में उन्होंने टीम की कप्तानी की थी। आरसीबी की तरफ से फिलहाल कप्तान को लेकर कुछ नहीं कहा जा रहा है, लेकिन अश्विन को लगता है कि ये पहले से तय है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कोहली ही कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे क्योंकि आरसीबी ने नीलामी के तहत किसी खिलाड़ी को नहीं खरीदा जो कप्तान बन सके।
टीम इंडिया के स्पिनर ने भी कहा कि, आरसीबी के लिए ये नीलामी बेहतरीन रही क्योंकि उन्होंने अपनी टीम को संतुलित किया और सही खिलाड़ियों का चयन करने का इंतजार किया। अश्विन ने कहा कि आरसीबी ने आरटीएम का ज्यादा इस्तेमाल किए बगैर ही अपने पहले 12-14 खिलाड़ियों को समझदारी से खरीदा। उन्होंने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि उनकी नीलामी शानदार रही। उन्होंने संतुलन बनाए रखा और इंतजार किया। कई टीमें इस नीलामी में कई करोड़ रुपये लेकर आई थीं। वे शुरुआत से ही धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आरसीबी ने इंतजार करने का खेल खेला, जबकि उनके पास बहुत सारा पैसा था।