IPL 2025: 42 साल में जेम्स एंडरसन खेलेंगे आईपीएल! बताया नीलामी के लिए क्या किया नाम रजिस्टर

By Kusum | Nov 08, 2024

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है। इस दौरान अपने लिए गए इ फैसले के बारे में खुलकर अपनी बात रखी। दरअसल, 5 नवंबर को जब बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल के लिए रजिस्टर किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की गई थी तो उसमें 42 साल के जेम्स एंडरसन का भी नाम था। एंडरसन ने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है। 


IPL में खेलने का अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं एंडरसन

 

दुनिया की सबसे बड़ी और जानी मानी लीग यानी आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और उसके बाद से ऐसा पहली बार है जब एंडरसन ने इस लीग में खेलने में रुचि जाहिर की। उनके इस फैसले से पूरा क्रिकेट जगत हैरत में है क्योंकि उन्होंने कुछ महीने पहले ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया है। फिलहाल, एंडरसन ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोचिंग स्टाफ के रूप में हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर भी काम किया था और वो तेज गेंदबाजी सलाहकार भी थे। एंडरसन ने बीबीसी रेडियो 4 टुडे पॉडकास्ट में कहा कि मेरे अंदर अभी कुछ ऐसा है जो मुझे लगता है कि मैं अभी भी खेल सकता हूं। 

 

जिम्मी ने कहा कि, मैंने कभी आईपीएल नहीं खेला है, मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया है और मुझे लगता है कि कई कारणों से एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास देने के लिए अभी भी बहुत कुछ है। बता दें कि, 42 साल के इस खिलाड़ी ने कहा था कि वह कुछ और सत्र तक टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं और संन्यास लेने के फैसले में उनकी ज्यादा भूमिका नहीं है, क्योंकि इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने सत्र की शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि वे आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं। एंडरसन ने 2007 से 2009 के बीच इंग्लैंड के लिए 19 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और आखिरी टी20 मैच 2014 में बर्मिंघम में वारविकशायर के लिए खेला था। 


टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि आईपीएल अनुबंध प्राप्त करना और दुनिया की सबसे बड़ी खेल लीगों में से एक का हिस्सा बनना उन्हें खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगा। एंडरसन ने कहा कि मैंने गर्मियों में अपना करियर खत्म करने के बाद से थोड़ी बहुत कोचिंग की है। मैं इंग्लैंड की टीम के साथ थोड़ा बहुत मेंटरिंग या जो भी आप इसे कहना चाहें, करता रहा हूं। मुझे लगता है कि इस तरह की किसी चीज के लिए अपनी आंखे खोलना और उसका अनुभव करना शायद खेल के बारे में मेरी जानकारी बढ़ाने और आगे चलकर मदद करने में मदद कर सकता है। 

 


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video