IPL 2025: भारी जुर्माना लगने के बाद भी दिग्वेश राठी का नोटबुक सेलिब्रेशन जारी, गेंदबाज ने खुद बताया कारण

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 07, 2025

IPL 2025: भारी जुर्माना लगने के बाद भी दिग्वेश राठी का नोटबुक सेलिब्रेशन जारी, गेंदबाज ने खुद बताया कारण

दिग्वेश ने इस सीजन में अब तक चार मैचों में 6 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 20 और इकॉनमी रेट 7.63 का रहा है। दिग्वेश ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। 


नोटबुक सेलिब्रेशन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स किया करते थे। जिसके बाद ये मशहूर हो गया। अब इसका इस्तेमाल युवा लेग स्पिनर दिग्वेश कर रहे हैं। 


जिसकी वजह से उनपर पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्या का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा था। इस मैच में उनको एक डिमेरिट पॉइंट्स मिला था। 


इसके बाद दिग्वेश पर मुंबई के खिलाफ नमन धीर को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करने की वजह से मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा था। साथ ही उन्हें दो डिमेरिट पॉइंट्स भी मिला था। 


मुंबई के खिलाफ मैच के बाद दिग्वेश ने बताया कि सुनील नरेन उनके बॉलिंग आइडल हैं। लखनऊ और केकेआर मैच से पहले दिग्वेश की मुलाकात नरेन से हुई, इस दौरान निकोलस पूरन ने दिग्वेश से पूछा किय नरेन तो सेलिब्रेट नहीं करते हैं तुम क्यों करते हो? इस पर दिग्वेश जवाब देते हैं कि मैं दिल्ली से हूं, जिसके बाद उनका जवाब सुनकर हर कोई हंसने लगता है। 

प्रमुख खबरें

शाहिद अफरीदी को शिखर धवन ने दिया झन्नाटेदार जवाब, पूर्व पाक कप्तान ने इंडियन आर्मी पर किया था कमेंट

जानें कौन हैं करिम जन्नत? राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात के लिए आईपीएल डेब्यू किया

IPL 2025: 24 घंटे में भी विराट कोहली से छिन गई ऑरेंज कैप, साई सुदर्शन फिर बने नंबर-1 बल्लेबाज

IPL 2025: विराट कोहली ने मैदान में किसके पैर छुए? RCB ने शेयर किया वीडियो