IPL Auction 2024 में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, RR ने 5.80 करोड़ रुपये में खरीदा, पिता बेचते हैं पान

By Kusum | Dec 20, 2023

आईपीएल 2024 नीलामी कई रिकॉर्ड टूटे तो कुछ रिकॉर्ड बने भी। इसी कड़ी में एक पान बेचने वाले का बेटा करीब 6 करोड़ की कीमत में बिका। दरअसल, नागपुर के शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। लेकिन एक समय भी था जब शुभम के पास एक जोड़ी बैटिंग ग्लव्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे। शुभम के पिता पान की दुकान चलाते हैं। 


आईपीएल में इतनी भारी रकम में बिकने के बाद अब शुभम के परिवार की किस्मत चमक गई है। नागपुर में कमल स्क्वॉयर पर एख पान का खोखा चलाने वाले बद्री प्रसाद के बेटे शुभम ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेला दिखाया है। इसी की बदौलत उन्हें आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम मिली है। दुबे ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि, ये एक आवस्तविक एहसास है। मैंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए मुझे नीलामी में चुने जाने की उम्मीद थी। हां लेकिन इतनी बड़ी रकम में चुना जाएगा इसकी उम्मीद नहीं थी। 


बता दें कि, 27 साल के शुभम ने 7 मैचों में 187 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट और 74 के करीब के औसत से कुल 222 रन बनाए थे। 7 पारियों में वे 10 चौके और 18 छक्के जड़ने में सफल हुए थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी20 में विदर्भ के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 18 गेंदों में बंगाल के खिलाफ कमाल की फिफ्टी जड़ी थी। 


शुभम अपने स्वर्गीय मेंटॉर सुदीप जायसवाल को याद करते हुए बताते हैं कि, उस समय हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। सुदीप सर ने मेरी बहुत मदद की। उनके समर्थन के बिना मैं अपने जीवन में कुछ भी हासिल नहीं कर पाता। 


दुबे आगे कहते हैं कि, मेरे लिए एक ग्लब्स भी खरीदना संभव नहीं था। उन्होंने मुझे एक नया बल्ला और किट दी। उन्होंने मुझे अंडर-19, अंडर-23 और ए डिवीजन टीमों के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। उनके बिना, मैं विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन टीम में जगह नहीं बना पाता। 

प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल