IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के ये सुपरस्टार्स लगाएंगे आग, जानें कब और कहां देख सकेंगे मुकाबले

By अंकित सिंह | Mar 28, 2023

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। 31 मार्च इसकी शुरूआत होगी। 3 सीज़न के लंबे अंतराल के बाद आईपीएल 2023 अपने असली रंग में लौटता दिखाई दे सकता है। दावा किया जा रहै है कि आईपीएल 2023 का उद्घाटन समारोह काफी भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी 31 मार्च को पहला मैच शुरू होने से पहले आयोजित किया जाएगा। हालाकि, यह साफ नहीं हो सका है कि इस बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन से सितारे परफॉर्म करेंगे। हालांकि, मीडिया में रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया का नाम चल रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: KKR App: IPL 2023 से पहले Shahrukh Khan ने फैंस के लिए लॉन्च किया नाइट क्लब ऐप


खबर तो यह भी है कि ओपनिंग सेरेमनी में कैटरीना कैफ, टाइगर श्रौफ और अरिजीत सिंह भी परफॉर्म कर सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर भी पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकर यह स्पष्ट है कि यह इवेंट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। 1 लाख से अधिक लोगों के क्षमता वाले इस स्टेडियम में आईपीएल का आगाज शानदार होने की उम्मीद की जा रही है। प्रशंसक आईपीएल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटन्स (जीटी) के बीच आईपीएल के उद्घाटन मैच से ठीक पहले होगा। इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। आप समारोह को JioCinema के माध्यम से ऑनलाइन स्ट्रीम भी कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: IPL 2023 की शुरुआत से पहले इन टीमों को लगा बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के कारण बढ़ी परेशानी


CSK और GT के बीच उद्घाटन मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के ठीक बाद शाम 7:30 बजे शुरू होगा। जबकि CSK ने इस लीग को चार बार जीता है, वही GT ने पिछला खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल 2023 के टिकट पेटीएम इनसाइडर और बुक माय शो ऐप पर उपलब्ध हैं। अगर आप ऐप के जरिए टिकट खरीदते हैं, तो मैच शुरू होने से कम से कम 2-3 दिन पहले टिकट आपके पते पर भेज दिए जाएंगे। टिकट की कीमत 800 से 10,000 रुपये तक है। लीग लगभग दो महीने तक चलेगा। फाइनल मैच 28 मई को होना है। 70 लीग मैच, एक एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और एक फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब