IPL 2022। कुलदीप सेन ने बचाई राजस्थान की इज्जत, हार्दिक के सामने होंगे विलियमसन

By अनुराग गुप्ता | Apr 11, 2022

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को खेले गुए दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कुलदीप सेन ने मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों से छीन लिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 165 रन बनाए और लखनऊ के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा। ऐसे में केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने गिल्ली उड़ाकर राहुल को पवेलियन भेज दिया और फिर तीसरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम को एलबीडब्ल्यू आउट किया लेकिन चर्चा ट्रेंट बोल्ट की नहीं बल्कि अनकैप्ड खिलाड़ी कुलदीप सेन की हो रही है क्योंकि उन्होंने आखिरी ओवर में मैच बचाया। 

इसे भी पढ़ें: बस पहली जीत की बात है, फिर लय में आ जायेगी टीम : मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक जहीर 

लखनऊ को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे और क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस थे लेकिन डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने शानदार गेंदबाजी कर राजस्थान को जीत दिला दी। स्टोइनिस ने 17 गेंद की नाबाद पारी में 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 38 रन बनाए। जबकि कुलदीप सेन ने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट चटकाया।

चहल की फिरकी का चला जादू

युजवेंद्र चहल ने युवा 360 डिग्री खिलाड़ी आयूष बडोनी का विकेट चटकाकर अपनी फिरकी का जलवा दिखाया। चहल इतने में ही नहीं रुके उन्होंने 4 ओवर में 41 रन देकर 4 कीमती विकेट चटकाए। जिसमें क्विंटन डिकॉक, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथ चमीरा का विकेट शामिल है। इसी के साथ लखनऊ को मात देकर राजस्थान प्वाइंट टेबल पर टॉप में पहुंच गई है। राजस्थान ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 3 में जीत दर्ज की है।

विलियमसन के सामने होंगे हार्दिक पांड्या

आईपीएल का पहला सत्र खेल रही हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस आत्मविश्वास से ओत-प्रोत नजर आ रही है। जबकि केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अभी तक साधारण रहा है। हालांकि चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद हैदराबाद का आत्मविश्वास तो बढ़ा है। ऐसे में क्या पिछले मैच का प्रदर्शन फिर से दोहरा पाएगी हैदराबाद यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

गुजरात टाइटंस ने लगातार जीत से लय हासिल कर ली है और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने दिखा दिया कि वे किसी भी परिस्थिति में जीत सकते हैं। कप्तान हार्दिक पंड्या को हैदराबाद के खिलाफ रणनीतिक कुशलता दिखानी होगी जिसने चेन्नई के खिलाफ पहली जीत दर्ज की लेकिन प्वाइंट टेबल में आठवें स्थाव पर हैं। 

इसे भी पढ़ें: कप्तान रोहित शर्मा बोले- मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजी को करना होगा काफी सुधार

गुजरात टाइटंस को प्रत्येक मैच में अलग-अलग मैच विजेता मिले हैं और टीम हर मैच में सुधार करना जारी रखना चाहेगी। वहीं हैदराबाद ने निराशाजनक अभियान शुरू करने के बाद एक जीत हासिल की। डीवाई पाटिल स्टेडियम में फिर ध्यान युवा शुभमन गिल पर होगा जो अपनी शीर्ष फॉर्म में हैं और पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया। दायें हाथ के इस बल्लेबाज को मैथ्यू वेड और साई सुदर्शन के सहयोग की जरूरत होगी। मैथ्यू वेड के पास बड़े शॉट खेलने की काबिलियत है। 

विलियमसन को अच्छी शुरुआत की जरूरत

हैदराबाद के लिए पहले दो मैच में असफलता के बाद कप्तान केन विलियमसन ने शुरूआत दिलायी और वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ इसे बड़ी पारी में तब्दील करने के लिए बेकरार होंगे। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खुद पर दिखाए गए भरोसे पर खरा उतरते हुए चेन्नई के खिलाफ 75 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। ऐसे में अभिषेक शर्मा इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। राहुल त्रिपाठी की भूमिका भी काफी अहम होगी और ऐसा ही निकोलस पूरन और ऐडन मार्कराम के साथ भी होगा। इन तीनों को निरंतरता दिखाने के साथ मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालनी होगी। वाशिंगटन सुंदर के भीतर गेंद के साथ-साथ महत्वपूर्ण पारी खेलने की क्षमता है और उन्होंने पिछले मुकाबलों में यह दिखाया भी है। हालांकि टॉस पर निर्भर करेगा कि मैच किसके पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि जिसने टॉस जीता उसने आधा मैच जीत लिया।

संभावित टीमें:

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, बी साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, दर्शन नालकांडे।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा