iPhone ने पिछले चार सालों में बदल कर रख दी स्मार्टफोन की दुनिया

By विंध्यवासिनी सिंह | Nov 21, 2023

जंगल में जो स्थान शेर का होता है, स्मार्टफोंस की दुनिया में वही स्थान आईफोन का है। एप्पल कंपनी ने आईफोन के नाम से एक डिवाइस नहीं बल्कि एक फीलिंग बनाई है। जिस तरह से लोगों की इमोशंस होती है ठीक वैसे ही आईफोन एक इमोशन है। 


वास्तव में शायद ही ऐसा कोई स्मार्टफोन यूजर हो जिसके मन में कभी ना कभी आईफोन रखने की चाहत ना आई हो ! और ऐसा हो भी क्यों ना केवल इमोशन के सहारे नहीं बल्कि अपने मार्केट लीडिंग एक्सपीरियंस के चलते आईफोन ने एक अलग ही रुतबा क्रिएट किया है। 


आईए जानते हैं पिछले 4 सालों के दौरान इसकी दुनिया किस प्रकार से बदली है और कैसे आईफोन ने मार्केट में एक माइलस्टोन क्रिएट किया है। 

इसे भी पढ़ें: Best Washing Machines: आपके बजट और जरूरतों के मुताबिक वाशिंग मशीन्स का चयन

यूं तो आईफोन 3G के नाम से 11 जुलाई 2008 को सबसे पहले मार्केट में लॉन्च हुआ था जिसकी कीमत 299 डॉलर के आसपास थी, लेकिन तब से लेकर अब तक दुनिया बहुत बदल चुकी है। अब अगर पिछले सालों की बात करें तो 12 सितंबर 2017 को एप्पल द्वारा आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस लांच किया गया था। 


हालांकि पिछले आईफोन अपने आप में लोकप्रिय हो गए थे, लेकिन यह बेहद तेज प्रोसेसर और बेहतर डिस्पले टेक्नोलॉजी और कैमरा के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दे रहा था इसके चलते यह बेहद लोकप्रिय हुआ और अपने खरीदारों को भी यह खूब पसंद आया। 


इसके बाद 12 सितंबर 2018 को एप्पल द्वारा आईफोन एक्स और इसकी सीरीज पेश की गई। इसमें नई पीढ़ी के न्यूरल इंजन के साथ-साथ a12 बायोनिक चिप इस्तेमाल किया गया जो बेहद तेज आपका फेस आईडी डिटेक्ट करता था। इस आईफोन में स्टीरियो साउंड और डुअल सिम की फीचर मौजूद थे तो यह भी काफी लोकप्रिय हुआ। इसी कड़ी में 2019 में 10 सितंबर को आईफोन 11 और उसकी सीरीज पेश हुई जो की बेहद लोकप्रिय हुई। 


और अगर बात करें 2020 की तो कोरोना के इस दौर में एप्पल द्वारा आईफोन SE की घोषणा की गई। हालांकि इसे आईफोन 8 की डिजाइन की कॉपी कहा गया लेकिन यह भी मार्केट में चला। 


असली बारी आई13 अक्टूबर 2020 को जब एप्पल द्वारा आईफोन 12 और इसकी सीरीज पेश की गई। यह  बड़ा री- डिजाइनिंग था। इसमें A14 बायोनिक प्रोसेसर था जो पहला कमर्शियल 5 नैनोमीटर प्रोसेसर बताया जाता है और भी इसमें बहुत सारे फीचर थे। 


इसके बाद क्रमशः आईफोन 14 और आईफोन 15 मार्केट में आ चुके हैं और हम जानते हैं कि किस प्रकार लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि आदमी तो उम्र के साथ-साथ बूढ़ा होता है, लेकिन ऐसा लगता है कि आईफोन की एज  जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है वह जवान होता जा रहा है, और लोगों को भी उतना ही पसंद आ रहा है।


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा