By Kusum | Sep 08, 2024
सोमवार 9 सितंबर को रात 10.30 बजे एपल का इट्स ग्लोटाइम इवेंट का आगाज होगा। इवेंट में आईफोन 16 सीरीज के चार मॉडल आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स लॉन्च होंगे। नए आईफोन्स को AI की खूबियों के साथ लाया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने एपल AI सूट की घोषणा भी की थी। जो एपल के आगामी डिवाइस में मिलेगा।
एपल इंटेलिजेंस एआई की खूबियों का एक समूह है, जो एपल के डिवाइस के लिए काम करेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेट में तमाम एआई से जुड़े फीचर शामिल हैं। इसे कंपनी ने पिछले दिनों यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के मकसद से वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस डे के दौरान पेश किया था। कंपनी ने कहा कि आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल में इसकी पेशकश की जाएगी। एपल का एआई इंटेलिजेंस सूट जेनरेटिव एआई पर बेस्ड है। इसके जरिए बहुत सारे काम किए जा सकते हैं।
इसमें कई खास फीचर्स मिलते हैं, जो यूजर्स के काम को बहुत आसान बनाते हैं। इसके जरिए मेल का रिप्लाई देना चुटकियों का काम है। इसके जरिए रिप्लाई देना चुटकियों का काम है। किसी भी चीज की समरी कुछ सेकंड में मिल जाएगी। इसमें जो फीचर्स मिलते हैं उनमें बहुत कुछ शामिल है।
ये ईमेल बॉक्स को मैनेज कर सकता है।
इसके प्रायोरिटी मैसेजेस फीचर से नेविगेशन की तरह जरूरी ईमेल दिखते हैं।
ये हर मैसेज की समरी दे देता है। इससे उसे खोलने की जरुरत नहीं होती।
ये उन मैसेज को अलग से पॉप-अप करता है, जो आपके लिए अन्य मैसेज की तुलना में ज्यादा जरूरी हो सकते हैं। जैसे कि अपने बच्चे के बारे में मैसेज।