By Kusum | Nov 22, 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच पर्थ में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। जिसके पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। वहीं इस दौरान मैदान पर कई ऐसे किस्से भी हुए जब दोनों टीमों की तरफ से एक-दूसरे को स्लेज किया गया। अब भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के दौरान ऐसा ना हो वो कैसे हो सकता है। खैर इस टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान नाथन लियोन ने उन्हें स्लेज करके उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की।
नाथन लियोन और ऋषभ पंत के बीच जो मजेदार बात हुई तो आईपीएल 2025 की नीलामी को लेकर हुई। इस बार आईपीएल 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर तो जेद्दा में किया जाएगा। इस नीलामी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी उत्साहित हैं और उनका भी ध्यान उधर ही लगा है और ऐसा लियोन की बात से समझ में आया। हालांकि, लियोन आईपीएल नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन उन्हें भी पता है कि ये नीलामी होने वाली है और खिलाड़ियों के लिए ये कितना अहम है।
वहीं पर्थ में पंत की बल्लेबाजी के दौरान लियोन ने उनसे पूछा कि वो आईपीएल नीलामी के बाद किस टीम में जाएंगे तो इसके जवाब में पंत ने कहा कि उन्हें कुछ पता नहीं। पंत इस मैच में बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे और वो 37 रन पर आउट हो गए, लेकिन ऐसालग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उन्हें स्लेज कर रहे थे जिससे उनका ध्यान भटके और वो अपना विकेट गंवा बैठे। बता दें कि, पंत अगर एक बार फॉर्म में आ गए तो उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल होगा जिसे कंगारू बहुत अच्छे से जानते थे।